बलिया : 'उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य' कार्यक्रम में कुछ हम बदलें-कुछ तुम बदलो का मंचन

बलिया : 'उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य' कार्यक्रम में कुछ हम बदलें-कुछ तुम बदलो का मंचन

सुखपुरा, बलिया। इंटर कॉलेज सुखपुरा के सभागार में बुधवार को बिजली विभाग द्वारा उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पावर-2047 अभियान के क्रम में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें लोगों से विद्युत कनेक्शन लेने एवं समय से बिल जमा करने का आह्वान किया गया। 

मुख्य अतिथि विधायक केतकी सिंह ने भारत सरकार के सौभाग्य योजना की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार हर घर को बिजली देने के लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है। इसमें आप सबकी सहभागिता भी आवश्यक है। बिना जनसहभागिता कोई योजना सफल नहीं हो पायेगी। अधीक्षण अभियंता आरके जैन ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा बिजली को लेकर चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। बिजली विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए 6 लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्य अतिथि विधायक केतकी सिंह एवं विभाग के अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद शुरू समारोह में 14 नये कनेक्शन धारकों एवं समय से बिल जमा करने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। अधिशासी अभियंता आरपी सिंह, अधिशासी अभियंता आरके सिंह कार्यालय अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक अरविंद कुमार यादव, अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार शुक्ल, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दुबे भाजपा के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, प्रशासक फिल्म विजय शंकर सिंह आदि मौजूद रहे।

कुछ हम बदलें-कुछ तुम बदलो का मंचन

यह भी पढ़े शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान की भी दे रहा बलिया का यह स्कूल

संकल्प संस्था बलिया द्वारा "कुछ हम बदलें कुछ तुम बदलो" नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिसमें बिजली का बिल समय से जमा करने,कनेक्शन लेने एवं कटिया फंसा कर अवैध तरीके से बिजली की चोरी नहीं करने के प्रति जागरूक किया गया। नाटक में आनंद कुमार चौहान, ट्विंकल गुप्ता, अनुपम पांडेय,अली खान,जन्मेजय,राम कुमार,उमंग गुप्ता, विशाल आदि ने भाग लिया। इसी क्रम में परशुराम यादव और उनकी टीम ने लोकगीत बिरहा गाकर लोगों को बिजली की बर्बादी रोकने के प्रति जागरूक किया।

यह भी पढ़े बलिया : गंगा में डूबा मछुआरा, मचा कोहराम

उमेश सिंह

Post Comments

Comments