बलिया में 3000 पार करने को बेताब कोरोना ने शनिवार को लगाया शतक

बलिया में 3000 पार करने को बेताब कोरोना ने शनिवार को लगाया शतक


बलिया। कोरोना का कहर शनिवार को भी जारी रहा। आज यहां 101 पॉजिटिव केस मिला है। इस तरह अब तक मिले पॉजिटिव केस की संख्या 2930 हो गयी है। सभी नये मरीजों को अस्पताल या होम आइसोलेट करने की प्रक्रिया चल रही है। 

Related Posts

Post Comments

Comments