बलिया : सिकन्दरपुर इलाके को सीएनजी का तोहफा, पम्प शुरू ; उठाएं लाभ
On



सिकन्दरपुर, बलिया। लंबे समय से शहर में सीएनजी गैस बिक्री का इंतजार कर रहे क्षेत्र के वाहन स्वामियों का अरमान मंगलवार को पूरा हो गया। बलिया सोनौली राज्य मार्ग पर सिकंदरपुर क्षेत्र के घुड़ी बाबा के टोला के पास संचालित अभिषेक फिलिंग स्टेशन पर सीएनजी की बिक्री शुरू हो गई। टोरेंट गैस के महाप्रबंधक जीबी राम मनोहर और अनिल शर्मा ने पंप का उद्घाटन किया।
महाप्रबंधक ने कहा कि क्षेत्र में खुले इस पंप से लोगों को लाभ मिलेगा। यह शुरुआत ऐसे समय में हुई है जब लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इधर, पंप के उद्घाटन से पूर्व सुबह से ही वाहनों की कतार वहां पर लग गई। पंप का उद्घाटन शाम 4 बजे हुआ। इसके बाद अगले 2 घंटे के भीतर 310 किग्रा गैस की बिक्री हो गई। इस बिक्री को देख पंप स्वामी संजय जायसवाल ने खुशी जाहिर की। साथ ही सीएनजी सेवा को निरंतर बनाए रखने के लिए उन्होंने तत्काल कंपनी के अधिकारियों से वार्ता कर 400 किग्रा गैस की दूसरी खेप मंगवाई। सीएनजी पंप के उद्घाटन के मौके पर टोरेंट गैस की इंजीनियर आदित्य सिंह, ज्ञान चंद पाठक, हर्षित जायसवाल, आनंद पाण्डेय, नवनीत तिवारी, अनुभव, चित्रांशु, रोहित, पंप के मालिक संजय जयसवाल, विजय जयसवाल, सुजीत मोदनवाल, अनूप जायसवाल, संतोष गुप्ता, रवि, सत्येंद्र गुप्ता, दिलीप जायसवाल, धनंजय, के साथ पंप के कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
01 Jan 2026 23:00:49
Ballia News : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने रसोईयों को नव वर्ष पर उनका मानदेय एवं उनके...


Comments