मण्डलीय बेसिक क्रीड़ा रैली : बलिया जनपद की कबड्डी व खो-खो टीमों का होगा सेलेक्शन ट्रॉयल, देखें तिथियां




बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने मण्डलीय क्रीड़ा रैली मण्डल आजमगढ़ में बलिया जनपद के दमदार प्रदर्शन एवं सुचितापूर्ण प्रतिभागिता के लिए बलिया के कबड्डी एवम खो-खो खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन करके जनपदीय टीम बनाकर मण्डलीय रैली में प्रतिभाग कराने का निर्णय लिया है।
विभागीय निर्देशानुसार उच्च प्राथमिक वर्ग और प्राथमिक वर्ग के कबड्डी और खो-खो खिलाड़ियों का मानक/इन्डेक्स (खिलाड़ी की ऊंचाई सेंटीमीटर में + खिलाड़ी का वजन किलोग्राम में + खिलाड़ी की आयु वर्ष में का योग) क्रमशः 215 एवम 190 तथा आयु 14 एवम 11 वर्ष अधिकतम निर्धारित है।
चयन ट्रायल की निर्धारित तिथियां एवं स्थान
01- उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक बालक एवम बालिका वर्ग की खो-खो टीम हेतु चयन ट्रायल दिनाँक 24 दिशम्बर 2022 को पूर्वाह्न 10:30 बजे से वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में होगा।
02- उच्च प्राथमिक एवम प्राथमिक बालक वर्ग की कबड्डी टीम हेतु चयन ट्रायल दिनाँक 26 दिशम्बर 2022 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में होगा।
03- उच्च प्राथमिक एवम प्राथमिक बालिका वर्ग की कबड्डी टीम हेतु चयन ट्रायल दिनाँक 27 दिशम्बर 2022 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में होगा।
इस चयन ट्रायल में केवल वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं, जिनका एलिजिबिलिटी फार्म जिला क्रीड़ा रैली के दौरान जमा किया गया है। अर्थात जिन खिलाड़ियों ने जिला रैली में प्रतिभाग किया है या स्थान प्राप्त किया है। केवल उन्हीं खिलाड़ियों में से बलिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की टीम का चयन किया जाएगा।

Related Posts
Post Comments

Comments