सड़क पर गिरा पेड़, आवागमन अवरुद्ध

सड़क पर गिरा पेड़, आवागमन अवरुद्ध

रतसर (बलिया)। बुद्धवार की सायं से ही हो रही अनवरत बारिश ने क्षेत्र में प्रलय मचा दिया है। बारिश के साथ-साथ हवा के तेज झोंकों ने पेड़-पौधों की जड़े हिला दी है जिसके कारण रतसर - सुखपुरा नहर मार्ग पर शीशम का पेड़ गिरने के कारण दो दिनों से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। इस नहर मार्ग से रोजाना स्कूल जाने के लिए दर्जनों गाड़िया बच्चों को लेकर स्कूल जाती है। बुद्धवार की शाम को तेज बारिश के चलते शीशम का पेड़ मुख्य मार्ग पर गिर गया। बाइक, साइकिल व टेम्पों चालक जान जोखिम में डालकर निकल जा रहे थे पर बड़े वाहन ट्रक, ट्रैक्टर-टाली आदि गाड़ियों के पहिया जाम हो गए।

रिपोर्ट धनेश पाण्डेय

Related Posts