एलटी करंट की जद में आया युवक, मौत

एलटी करंट की जद में आया युवक, मौत



# जेई समेत अन्य विद्युत कर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज


बैरिया (बलिया)।  थाना क्षेत्र के भीखाछपरा गांव निवासी  एक युवक शनिवार को एलटी करेंट की  चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। अचानक घटित हुए इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने  नगर पंचायत बैरिया के चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मटन के नेतृत्व में शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। जिससे प्रशासन के हाथ पाँव फूलने लगे। आनन फानन में भी इलाका ही पुलिस ने संबंधित जेई व अन्य विद्युत कर्मियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जाम समाप्त करवाया। 
जानकारी के अनुसार  बैरिया थाना क्षेत्र के भीखा छपरा गांव निवासी अखिलेश वर्मा(24) अपनी मां सुशीला देवी के लिए खाना लेकर खेत में जा रहा था कि पहले से जमीन पर गिरा बिजली के तार के जद में आकर गंभीर रूप से झुलस गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा उर्फ मंटन वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बनिया सिंह, चंद्रशेखर सिंह, संतोष वर्मा, शंभू नाथ वर्मा, छोटे नंद वर्मा, मुन्ना वर्मा, अवधेश वर्मा, दशरथ वर्मा, पिंटू यादव, मनोज यादव आदि मृतक का शव लेकर सोनबरसा अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद उक्त सभी लोग अखिलेश के शव को लेकर थाने के मुख्य गेट पर रख दिया और धरना-प्रदर्शन शुरु किया किंतु पांच मिनट के भीतर ही प्रदर्शनकारियों के मांग के अनुसार एसएचओ अनिल चंद्र तिवारी ने जेई व अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व लापरवाहीपूर्ण कार्य करने का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
ग्रामीणों का कहना है कि शुक्रवार से ही बिजली का तार जमीन पर गिरा पड़ा था, उसे ठीक कराने के लिए कई बार ग्रामीणों ने बिजली विभाग के मुलाजिमों से आग्रह किया था किंतु उन्होंने तार को नहीं हटवाया। जिसके कारण यह हादसा हो गया। इस घटना के बाद काफी देर कर विद्युत आपूर्ति ठप्प थी, किंतु बाद में विद्युत आपूर्ति भी शुरू हो गई।

रिपोर्ट धीरज सिंह

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

मिलावटखोरों के खिलाफ बलिया डीएम सख्त, मातहतों को दिए अहम निर्देश मिलावटखोरों के खिलाफ बलिया डीएम सख्त, मातहतों को दिए अहम निर्देश
बलिया : जिला स्तरीय खाद्य सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता...
Ballia में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
बलिया में अचानक जिन्दगी की जंग हार गई शिक्षामित्र की शिक्षिका पत्नी, शिक्षा जगत स्तब्ध
बलिया में प्राथमिक शिक्षक संघ ने TET मुद्दे पर भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल का किया स्वागत
माघ मेला की कई विशेष ट्रेनें रद्द, बलिया से गुजरने वाली गाड़ियां भी प्रभावित
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े पांच बाल अपचारी समेत 6 अभियुक्त
2027 को लेकर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का बड़ा दावा, बोले...