सांसद के साथ साथ उपभोक्ताओं को भी रुला रही बिजली

सांसद के साथ साथ उपभोक्ताओं को भी रुला रही बिजली



मुरली छपरा,बलिया। बिजली, बिजली, बिजली। नाक में दम कर दिया है इस बिजली ने। कब आएगी, कब जाएगी, यह बात विभाग को पता पता नहीं चल पा रहा है है। इस भीषण गर्मी में लोग बिजली के ऐसी आंख मिचौली से बेहाल हैं। बच्चे, बूढ़े व घर में रहने वाली महिलाओं का दम घुट रहा है। यहां तक कि विद्युत आपूर्ति और सरकार का रोस्टर भी फेल है। फलस्वरूप भीषण गर्मी में विद्युत की दबरदस्त कटौती से त्राहि-त्राहि मची हुई है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं विद्युत उपकेंद्र बैरिया व लोकधाम (ठेकहां) विद्युत उपकेंद्र पर तैनात विद्युतकर्मियो को भी पता नहीं है कि बिजली कब आएगी। लोगों का कहना है कि लोक सभा चुनाव के पूर्व बिजली की दशा बहुत अच्छी थी किंतु चुनाव बीतते ही बिजली पर सरकार का भी दावा फेल हो गया है। सरकारी रोस्टर बेमतलब साबित हो रहा है। स्थिति यह है कि 16 से 18 तक लगातार बिजली गुल रह रही है।

उल्लेखनीय है कि विद्युत उपकेंद्र लोकधाम ठेकहां के ही फीडरों पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, पूर्व सांसद भरत सिंह व राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश का घर है। फिर भी बिजली के हालत में सुधार नहीं हो पा रहा है। लोकधाम पर तैनात कर्मियों से पूछने पर कि बिजली कब आएगी, तो उनका सीधा- सीधा जबाब कि यहां पर किसी को पता नहीं कि बिजली कब आएगी। बिजली आने पर आपूर्ति की जाएगी। अब ऐसी भीषण गर्मी में बिजली के अभाव में लोग बिलबिला रहे हैं। रात में गर्मी से राहत के लिए लोग घरों से बाहर निकल कर पंखा झलते नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट विद्या भूषण चौबे

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

28 अप्रैल से 10 फेरों के लिए होगा इस ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का संचलन, देखें समयसारिणी 28 अप्रैल से 10 फेरों के लिए होगा इस ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का संचलन, देखें समयसारिणी
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05309/05310 मऊ-आनन्द...
26 अप्रैल 2024 : पढ़ें दैनिक राशिफल, कैसा रहेगा अपना फ्राइडे
बलिया : मेधावियों को प्रतिभा सम्मान से स्कूल ने किया सम्मानित
बलिया में निःशुल्क त्रैमासिक पौरोहित्य प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन
बलिया : हम करते है बेपनाह मुहब्बत... नहीं रह सकते एक दूजे के बिना, मंदिर में 'एक' हुआ प्रेमी जोड़ा
बलिया : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चमकें बेलहरी और गड़वार ब्लाक का दबदबा 
दुनिया को असमय अलविदा करने वाले शिक्षक के घर मदद लेकर पहुंचा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ