समर कैंप में होता बच्चों का शारिरीक व मानसिक विकासः सांसद
On




बलिया।शहन के समीप पकड़ी ग्राम सभा स्थित विहान पब्लिक स्कूल में विगत 15 दिनो से चल रहे समर कैम्प का मंगलवार को समापन राज्य सभा सांसद नीरज शेखर की मौजूदगी में हुआ। समर कैम्प में बच्चों के मानसिक एवं शरीरिक विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्यत: योग, व्यायाम, हॉकी प्रतियोगिता, वॉलीबाल, कब्ड़डी, बैडमिंटन, फुटबॉल, संगीत, नृत्य इत्यादि कार्यक्रम शमिल रहे। सांसद श्री शेखर ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुये कहा कि योग शरीर को स्वस्थ रखने हेतु बहुत उपयोगी है, वे स्वयं प्रतिदिन योग करते हैं एवं इससे लाभांवित होते है।हॉकी, कब्डडी, खो-खो जैसो खेलो में बच्चों की रूचि को।
सांसद श्री शेखर ने बच्चो को मेडल वितृत किया। विद्यालय के चेयरमैन प्रमोद कुमार उपाध्याय ने विद्यालय संचालन समिति द्वारा किये गये इस अनूठे प्रयोग की प्रशंसा की और कहा कि इससे नौनिहालो मे पढाई के साथ-साथ खेलांे के प्रति रूचि बढे़गी। उन्होंने आयोजनकर्ता शिक्षको मो0 शमीउल्लाह, गोपाल सर, मिस संगम, सरफराज सर, गोविन्द सर आदि को समर कैंप के सफल आयोजन पर बधाई दी।
स्कूल के शैक्षिक निदेशक त्रिविक्रम उपाध्याय एवं प्रधानाचार्य सी.एल. साहू ने समर कैम्प में प्रतिभाग करने वाले सभी शिक्षक एवं बच्चो की प्रशंसा की एवं भविष्य में बच्चांे के विकास हेतु ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया। विद्यालय के मैनेजर नीतीश कुमार उपाध्याय ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनायक नाथ उपाध्याय, आनन्द उपाध्याय, लिया मिश्रा, हैप्पी यादव, सुर्यांश उपाध्याय, अदिती गुप्ता, निशांत यादव, लक्ष्मी, धीरज यादव, राहुल यादव, आकृती वर्मा इत्याादि ने सहभागिता की।
By-Ajit ojha
सांसद श्री शेखर ने बच्चो को मेडल वितृत किया। विद्यालय के चेयरमैन प्रमोद कुमार उपाध्याय ने विद्यालय संचालन समिति द्वारा किये गये इस अनूठे प्रयोग की प्रशंसा की और कहा कि इससे नौनिहालो मे पढाई के साथ-साथ खेलांे के प्रति रूचि बढे़गी। उन्होंने आयोजनकर्ता शिक्षको मो0 शमीउल्लाह, गोपाल सर, मिस संगम, सरफराज सर, गोविन्द सर आदि को समर कैंप के सफल आयोजन पर बधाई दी।
स्कूल के शैक्षिक निदेशक त्रिविक्रम उपाध्याय एवं प्रधानाचार्य सी.एल. साहू ने समर कैम्प में प्रतिभाग करने वाले सभी शिक्षक एवं बच्चो की प्रशंसा की एवं भविष्य में बच्चांे के विकास हेतु ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया। विद्यालय के मैनेजर नीतीश कुमार उपाध्याय ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनायक नाथ उपाध्याय, आनन्द उपाध्याय, लिया मिश्रा, हैप्पी यादव, सुर्यांश उपाध्याय, अदिती गुप्ता, निशांत यादव, लक्ष्मी, धीरज यादव, राहुल यादव, आकृती वर्मा इत्याादि ने सहभागिता की।
By-Ajit ojha
Tags: जिला

Related Posts
Post Comments

Latest News
21 Nov 2025 15:58:33
Ballia Education News : बैरिया तहसील क्षेत्र के चकिया में स्थित मां मालती देवी मेमोरियल स्कूल (Maa Malti Devi Memorial...





Comments