खुशियां मातम में तब्दील : बहन की शादी में भाई की मौत
On



सहतवार ( बलिया) । चैनराम बाबा की समाधि स्थल पर बहन की शादी में शरीक होने आया एक युवक की पोखरी में नहाते समय डुबने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची लाश को गोताखोरों की मदद से तकरीबन दो घंटे बाद यानि करीब 5.30 बजे ढूंढा जा सका।
बताया जा रहा है कि दुबहड़ थाना क्षेत्र के आखार गाँव निवासी संदीप गिरी 18 वर्ष पुत्र रामचन्द्र गिरी की बहन गुड़िया की शादी सहतवार थाना क्षेत्र के पठकवली निवासी मनोज गिरी पुत्र रामअवध गिरी से चैनराम बाबा के समाधि स्थल पर होनी थी। लड़की की शादी के लिए लड़की की मामा मनियर थाना क्षेत्र के रिगवन के मठिया से सभी लोग चैनराम बाबा के समाधि स्थल पर लोग आये थे। उसी में बहन की शादी में संदीप भी शरीक होने आया था। शादी के बाद सभी लोग बरातियों को खाना खिला रहे थे। इसी बीच संदीप 3.30 बजे के करीब चैनराम बाबा के समाधि के करीब स्थित पोखरी में नहाने चला गया। नहाते वक्त ही पोखरी के गहरे पानी में अचानक डूब गया। लड़के की डूबने की सुचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट श्रीकांत चौबे
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments
Latest News
03 Nov 2025 13:05:49
Rajsthan News : राजस्थान के बीकानेर से होकर गुजर रही ट्रेन जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस में सेना के एक जवान की हत्या...



Comments