चोरी करते धराया युवक,हुई खातिरदारी
By Purvanchal24
On
मनियर/बलिया। मनियर बस स्टैंड स्थित एक तिजिया के बागीचे में परशुराम जयंती के अवसर पर लगने वाले मेले में दुकान से चोरी करते हुए दुकानदार ने एक युवक देख लिया। दुकानदार के शोर मचाने पर युवक मेले से भागकर नजदीक ही बस स्टैंड पर स्थित गंगापुर के पोखरे में छलांग लगा दिया और पोखरे से फिर निकल कर भाग कर किसी के घर में छिप गया। दुकानदार के शोर मचाने पर कुछ लोग युवक को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े और घर में छिपे युवक को ढूंढ निकाला। उसके बाद उसकी खातिरदारी की, फिर 100 नंबर पर फोनकर पुलिस को बुला कर सौंप दिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम फिरोज खान पुत्र नूरी खान निवासी सरवार ककरघट्टी थाना मनियर बताया। इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रभानु यादव से पूछे जाने पर बताए कि पूछताछ की जा रही है और उसे संबंधित धारा में चालान किया जाएगा।
रिपोर्ट- राममिलन तिवारी
Tags: गांव जवार
Related Posts






