बलिया : एनएच-31 पर रोडवेज बस से कुचलकर महिला की मौत
By Purvanchal24
On
मझौवां, बलिया। प्रवासी श्रमिकों को लेकर मांझी जा रही रोडवेज बस की चपेट में आने से हल्दी थाना क्षेत्र के रूद्रपुर ढ़ाले पर एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे हल्दी थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि इटावा से प्रवासी श्रमिकों को लेकर छिबरामऊ डिपो की बस मांझी जा रही थी। इसी बीच, रुद्रपुर ढाले पर अपनी बकरी लेकर एनएच 31 सड़क पार कर रही अमीना देवी (50) पत्नी शमसुद्दीन बस की चपेट में आ गई।
हरेराम यादव
Tags: बलिया
Related Posts






