ग्रीन जोन बलिया में पॉजीटिव मिला एक युवक

ग्रीन जोन बलिया में पॉजीटिव मिला एक युवक



बलिया। ग्रीन जोन में शामिल बलिया में भी एक पॉजिटिव केस आज मिल गया। इससे प्रशासनिक गलियारे में हलचल मच गयी है। पॉजीटिव युवक के सम्पर्क में कौन-कौन है, इसकी पड़ताल शुरू हो गयी है।  
बताया जा रहा है कि युवक  4 मई को ट्रेन से अपने 10 साथियों के साथ जौनपुर पहुंचा था। जौनपुर में उसकी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बस द्वारा यह बलिया आया था। जिला महामारी रोग विशेषज्ञ/नोडल अधिकारी डॉ. जियाउल हुडा ने इसकी पुष्टि की। 

बलिया : कोरोना पॉजीटिव केस की ये है ऑफिसियल जानकारी

Post Comments

Comments