डोली चढ़ रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने कर दिया कांड ; दहल गए लोग

डोली चढ़ रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने कर दिया कांड ; दहल गए लोग

UP News : उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रेमिका की शादी होने पर एक अपराधी प्रेमी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। गुरुवार की रात को उसकी प्रेमिका की शादी थी। कई दिनों से वह प्रेमिका को धमकी दे रहा था। कह रहा था कि दूल्हे को गोली मार देगा। दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद सुसाइड किया। घटना हाईवे थाना क्षेत्र के बाकलपुर गांव की है।

इस पर भरतपुर रोड स्थित मैरिज होम पर पुलिस के साये में शादी हो रही थी। आत्महत्या से पहले उसने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर इसके बारे में अपने फॉलोअर्स को जानकारी भी दी थी। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक का मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है।


मोनू शर्मा (24) पुत्र ज्ञानी शर्मा निवासी नगला चंद्रभान, हाईवे के खिलाफ जानलेवा हमले, पुलिस पर हमले, आयुध अधिनियम जैसे संगीन धाराओं में छह मुकदमे दर्ज थे। मोनू की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। पिता रेलवे से रिटायर्ड हैं। चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर का मोनू गलत संगत में पड़ गया और अपराध करने लगा। हाईवे पुलिस के अनुसार हाल में एक वारदात भी हुई थी।

यह भी पढ़े Ballia पुलिस ने बरामद किये 59 लाख रुपये से अधिक के गुम मोबाइल

इसमें मोनू का नाम आया था। वह 15 दिन से घर से गायब था। उसके संबंध में शिकायत मिली थी कि उसने एक युवती, जिसे वह अपनी प्रेमिका बताता था, उसकी शादी को लेकर आपत्ति जाहिर की थी। युवती व उसके दूल्हे को शादी करने पर गोली मारने की धमकी भी दी थी। इसका ऑडियो भी पुलिस के हाथ लग गया था।

यह भी पढ़े बलिया में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

बृहस्पतिवार को युवती की भरतपुर रोड स्थित एक मैरिज होम में शादी थी। पुलिस इसको लेकर अलर्ट थी। पुलिस के साये में शादी समारोह हो रहा था। तभी रात 10 बजे के करीब सूचना मिली कि मोनू शर्मा ने खुद को सिर में गोली मारकर जान दे दी है। पुलिस बाकलपुर पहुंची। परिजनों को सूचना दी गई। मोनू की मौत से उसकी पत्नी लक्ष्मी सहित पूरा परिवार शोक में डूब गया।

आत्महत्या के संबंध में सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि मोनू के युवती को दी गई धमकी को लेकर पुलिस अलर्ट थी। रात 10 बजे पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची। जांच में सामने आया कि मोनू छह-आठ साथियों के साथ शराब पी रहा था। शराब पीने से वह अधिक नशे में हो गया।


इसी दौरान वह इंस्टाग्राम पर लाइव आया और तमंचा निकालकर अपने माथे पर लगा लिया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। इसके बाद उसने खुद ही माथे के बीचोबीच गोली मार ली। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। उसकी जांच की जा रही है। वहीं, अभी तक पुलिस को उसकी वह वीडियो हाथ नहीं लगी है। मगर, उसके कई इंस्टाग्राम दोस्तों से बात हुई है, उन्होंने यह वीडियो देखने की बात स्वीकारी है। सीओ के अनुसार मृतक मोनू शर्मा के भाई चिंटू से वार्ता हुई है। उसका कहना है कि लाइव वीडियो को उसने अपने मोबाइल में सुरक्षित कर लिया है।

वह गुजरात में काम करता है। उसके आने पर उससे वीडियो लिया जाएगा। उसके बाद आगे की जांच की जाएगी। मोनू के आपराधिक इतिहास और उसके आपराधिक दोस्तों के गैंग को देखते हुए पुलिस युवती की शादी और सुरक्षा को लेकर बेहद अलर्ट थी। भरतपुर रोड पर लगातार गश्त की जा रही थी। मैरिज होम पर भी पुलिस तैनात रही थी। पुलिस के साये में शादी समारोह संपन्न हुआ।

Post Comments

Comments

Latest News

उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम में बलिया की साक्षी का चयन उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम में बलिया की साक्षी का चयन
बलिया : पिलानी (राजस्थान) में 16 से 21 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 49वीं राष्ट्रीय जूनियर वॉलीबाल चैंपियनशिप में प्रतिभाग...
बलिया में शराब दुकान का ताला तोड़कर 1.90 लाख पार, चोरों की गतिविधियां सीसीटीवी में रिकार्ड
बलिया में दिखा 'टीम निर्भय' की मेहनत का रंग : गंगापार नौरंगा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, बड़ी संख्या में लोगों को मिला लाभ
बलिया में बदमाशों ने युवक पर झोंका फायर, मचा हड़कम्प
बलिया में ARP परीक्षा का रिजल्ट जारी : 43 अभ्यर्थी पास, 15 दिसम्बर को होगी माइक्रो टीचिंग
प्रतिबंधित दवाओं की सूची जारी करने समेत इन विन्दुओं पर OCDUP ने उठाई आवाज
क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 13 दिसम्बर का Rashifal