गला रेत कर महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
On



गोरखपुर। बड़हलगंज इलाके के मदरहा नकटा टोला में शुक्रवार की सुबह दूरसंचार विभाग से सेवा निवृत्ति एसडीओ अनंत साहनी की पत्नी चंद्रावती देवी (70) की गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चंद्रावती अपने मायके में रहती थी। पति अपने गांव बड़हलगंज के तिवारीपुर के साथ ही पत्नी के साथ भी रहा करते थे। चंद्रावती की 6 बेटियों में से दो बेटी गीता और संगीता निवासी पर रहती है। चंद्रावती पहले संगीता के साथ गांव में बने मकान में रहती थी, लेकिन 6 महीने पहले कुछ विवाद होने पर वह बड़ी बेटी के घर चली आई थी। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को बेटी संगीता के बेटे विपिन से प्रॉपर्टी को लेकर कुछ विवाद हुआ था। पुलिस भी आई थी।
पुलिस समझा-बुझाकर लौट गई और फिर मामला शांत हो गया था। शुक्रवार की सुबह चंद्रावती टहलने के लिए निकली थी। इसी दौरान बेरहमी से गला काटकर उनकी हत्या कर दी गई। संगीता के घर के सामने शव देखकर गांव वालों ने उनके घरवालों और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
29 Jan 2026 07:59:27
बलिया : 27 जनवरी को प्रख्यात नाटककार, रंगकर्मी व रंग निर्देशक आचार्य सीताराम चतुर्वेदी की 119वीं जयंती के अवसर पर...



Comments