
बलिया : Road Accident में युवक समेत दो की मौत, मचा कोहराम
By Purvanchal24
On
बलिया। अलग-अलग Road Accident में युवक समेत दो लोगों की मौत हो गयी। पहली घटना शहर के पनामा टाकीज के समीप की है, जबकि दूसरी घटना काजीपुरा क्षेत्र की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बुधवार की शाम पिकप की चपेट में आने से बाइक सवार नरहीं थाना क्षेत्र के टेड़वा मठिया निवासी सतीश यादव 20 पुत्र बच्चा लाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। उसे वाराणसी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।
दूसरी घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के धूमबाबा के गली स्थित अशोका होटल मार्ग पर बुधवार की रात की है। आनन्द नगर निवासी उमेश सिंह (55) पुत्र वृजवंश सिंह रात के समय काजीपुरा के तरफ से होकर अपने घर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे वह वहीं गिरकर दम तोड़ दिये।
Tags: बलिया






