तमंचा के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
On



रेवती (बलिया)। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ के निर्देश पर चलाये जा रहे हैं अपराध उन्मूलन अभियान के तहत स्थानीय पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव निवासी एक हिस्ट्रीसीटर को 315 बोर के तमंचा व दो जिन्दा कारतूस संग गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया ।
मुखबीर की सूचना पर एस एच ओ राकेश सिंह,एस आई परमानंद त्रिपाठी,सदानंद यादव आदि द्वारा शुक्रवार को सुबह टी एस बंधा के देवपुर मठिया तिराहे पर औचक छापामारी कर रजीकान्त शाह निवासी गांव दुर्जनपुर को पकड़ लिया । वह कही अन्यत्र जाने के लिए साधन का इन्तजार में था । उसकी तलासी लिए जाने पर उसके पास से 215 बोर का तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया ।
थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि 2008 में तीन तीन ट्रेन डकैती में वांछित था । 2009 में उस पर गैंगेस्टर तथा 2012 में मिनी गुन्डा एक्ट लगने के बाद से फरार चल रहा था । पुलिस उसके तलाश में थी । इसी क्रम में पुलिस गस्ती के दौरान अच्छे लाल निवासी गांव विसनपुरा व गोरख पासवान निवासी गांव शिवपुर मांझा को 120 लीटर कच्ची शराब के के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments

Latest News
01 Jan 2026 07:02:59
मेषइस राशि वालों के लिए 2026 एक विशेष वरदान लेकर आएगा। राहु के प्रभाव से धन लाभ होगा, रुका हुआ...



Comments