प्राथमिक शिक्षक बलिया : पांच ब्लाकों का चुनाव परिणाम घोषित, खूब उड़े अबीर गुलाल

प्राथमिक शिक्षक बलिया : पांच ब्लाकों का चुनाव परिणाम घोषित, खूब उड़े अबीर गुलाल

Ballia News : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की क्षेत्रीय इकाईयों के चुनाव में हनुमानगंज के निर्वाचन में अजय सिंह छुरी अध्यक्ष निर्वाचित हुए, जबकि मंत्री पद पर शक्ति कुमार मिश्र पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत गये थे। नगरा में वीरेन्द्र कुमार यादव निर्वाचित हुए हैं, जबकि मंत्री पद पर ओम प्रकाश निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गये थे।

1

रसड़ा शिक्षा क्षेत्र अध्यक्ष पद पर बलवंत सिंह और मंत्री पद पर उदय नारायण राम निर्वाचित घोषित किए गये। इस प्रकार आज हुए पांच ब्लाकों के चुनाव में सभी अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव जीत गये हैं। बैरिया, हनुमानगंज, नगरा में मंत्री निर्विरोध निर्वाचित हुए, जबकि रसड़ा में मंत्री उदय नारायण अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर विजयी हुए।

यह भी पढ़े Murder In Ballia : बलिया में बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना, मचा हड़कम्प

2

यह भी पढ़े इंसानियत अभी जिन्दा है : बीएसए बनें जरिया, आजमगढ़ से मुस्कुराते हुए घर पहुंचा बलिया का मुकेश

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ,मंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्र ने जनपदीय संगठन की ओर से सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिया है। वहीं, मतदाताओं को अधिकाधिक संख्या में मतदान करने के लिए सभी क्षेत्रों के शिक्षक साथियों को बधाई और धन्यवाद ज्ञापित किया है।

 

Post Comments

Comments