आपत्तिजनक हालत में मिले प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने निर्वस्त्र दौड़ाया !




UP News : उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना क्षेत्र में एक मोहल्ले में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए प्रेमी युगल को लोगों ने निर्वस्त्र ही दौड़ा दिया। युवक तो एक गली में घुसकर फरार हो गया, जबकि युवती को एक व्यक्ति ने अपने घर में पनाह दी। इस मामले को लेकर रात में ही जिम्मेदार लोगाें की बैठक हुई। इसमें दोनों पक्ष के लोग शामिल हुए। देर रात तक चली बैठक में समझौता कर मामला निपटाया गया।
Also Read : मोहब्बत की आड़ में शिक्षिका का खौफनाक साजिश, छात्र के मोबाइल चैट से खुला राज ; फिर...
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरधना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक का स्थानीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दो दिन पहले देररात युवक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया। युवती को एक मकान में जाते हुए कुछ लोगों ने देख लिया। बाद में लोग लाठी-डंडे लेकर उस घर में पहुंच गए जहां प्रेमी युगल था। लोगों ने प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।
दोनों लोगों से बचकर भाग निकले। लोगों ने प्रेमी युगल पर हमला कर दिया और डंडे लेकर दोनों को निर्वस्त्र दौड़ाने लगे। कुछ दूर भागने के बाद युवक एक गली में घुसकर फरार हो गया, जबकि युवती लोगों के घेरे में आ गई। एक व्यक्ति ने युवती को बचाया। युवती को चादर देकर तन ढका और अपने घर में पनाह दी।
मददगार ने कह दिया कि यदि किसी ने जोर जबरदस्ती का प्रयास किया तो पुलिस कार्रवाई करेगा। युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। मामला तूल पकड़ गया और मोहल्ले में पंचायत बैठ गई। दोनों पक्षों के लोग पंचायत में शामिल हुए। देर रात तक चली पंचायत में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

Related Posts
Post Comments



Comments