नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण निरस्त रहेगी ये ट्रेनें, इनका बदला रूट ; देखें डिटेल्स

नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण निरस्त रहेगी ये ट्रेनें, इनका बदला रूट ; देखें डिटेल्स

वाराणसी : पश्चिम मध्य रेलवे के जोधपुर मण्डल के फुलेरा-डेगाना रेल खण्ड पर स्थित फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण पैच कार्य के कमीशनिंग हेतु नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा।

निरस्तीकरण
-जोधपुर से 30 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 14854 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-जोधपुर से 29 एवं 31 अक्टूबर तथा 03 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-जोधपुर से 01 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-वाराणसी सिटी से 30 अक्टूबर तथा 01 एवं 04 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-वाराणसी सिटी से 31 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-वाराणसी सिटी से 02 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन
-जैसलमेर से 31 अक्टूबर से 03 नवम्बर, 2023 तक चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जोधपुर-मारवाड़-अजमेर-जयपुर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-डेगाना-रतनगढ़-रेवाड़ी के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित मेड़ता रोड, डेगाना, चुरू, सादुलपुर, लोहारु स्टेशनों पर ठहराव दिया जायेगा।
-काठगोदाम से 03 अक्टूबर से 02 नवम्बर, 2023 तक चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-जयपुर-अजमेर-मारवाड़-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रतनगढ़-डेगाना-जोधपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित लोहारु, सादुलपुर, चुरू, डेगाना, मेड़ता रोड स्टेशनों पर ठहराव दिया जायेगा।
-वाराणसी से 19 से 29 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 14853/14863/14865 वाराणसी जं.-जोधपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़-जोधपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित किशनगढ़, अजमेर, मारवाड़, पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव दिया जायेगा।
-जोधपुर से 18 से 28 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 14854/14864/14866 जोधपुर-वाराणसी जं. एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मारवाड़- किशनगढ़-फुलेरा के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित पाली मारवाड़, अजमेर, किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहराव दिया जायेगा।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : मास्‍टर साहब को भारी पड़ी मोबाइल पर मटरगश्ती, बीएसए ने किया सस्पेंड बलिया : मास्‍टर साहब को भारी पड़ी मोबाइल पर मटरगश्ती, बीएसए ने किया सस्पेंड
बलिया। शिक्षण कार्य की बजाय कक्षा कक्ष के बाहर बैठकर मोबाइल चलाना सहायक अध्यापक रामजी चौबे को मंहगा पड़ गया...
शाम को आनी थी बारात, भोर में भागी दुल्हन ने मंदिर में प्रेमी संग लिए 7 फेरे ; Video वायरल
बलिया : स्कूल के लिए निकली छात्रा नहीं लौटी घर, अगले साल होनी है शादी
जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में सनबीम बलिया के बच्चों ने प्राप्त किया पहला स्थान
पेंशन शहीद डॉ. राम आशीष सिंह की स्मृति बलिया के शिक्षक-कर्मचारियों ने लिया बड़ा संकल्प
बलिया : नहीं रहे पत्रकार अरविन्द पाठक, मीडिया जगत स्तब्ध
खण्ड शिक्षा अधिकारी पर एफआईआर, फिर हुआ शिक्षक का अंतिम संस्कार