छात्रा निष्ठा हत्याकांड : बलिया का युवक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
On




Ballia News : बीबीडी यूनिवर्सिटी की 23 वर्षीय छात्रा निष्ठा त्रिपाठी हत्याकांड की चर्चा बलिया में भी है। इसका मुख्य वजह हत्याकांड में गिरफ्तार निष्ठा का दोस्त आदित्य पाठक उर्फ पंडित मूल रूप से खेजुरी थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव के विशुनपुरा पुरवे का ही रहने वाला है। आदित्य की गिरफ्तारी की सूचना से गांव में लोग दबी जुबान उसी की चर्चा करते रहे।
गौरतलब हो कि चिनहट की दयाल रेजीडेंसी कालोनी में गुरुवार को तड़के बीबीडी यूनिवर्सिटी की 23 वर्षीय छात्रा हरदोई निवासी निष्ठा त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। गोली मारने का आरोपी आदित्य पाठक उर्फ पंडित बलिया जनपद के खेजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़सरा गांव के विशुनपुरा पुरवे का निवासी है। आदित्य पाठक उर्फ पंडित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके एक साथी को भी हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि आदित्य कुछ दिन पहले ही वसूली के मामले में जमानत पर जेल से छूटा था।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Latest News
22 Nov 2025 05:51:42
मेषमध्यम समय का निर्माण हो रहा है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम में कुछ विपरित परिस्थिति आ सकती है। संतान...


Comments