बलिया : जीत गई मौत, हार गया 'दीपक'
By Purvanchal24
On
बलिया। एनएच-31 पर स्थित नरही थाना क्षेत्र के नरही बाजार में सांड़ के हमले से घायल LIC AJENT दीपक चौरसिया (49) की मौत मंगलवार की रात वाराणसी में उपचार के दौरान हो गई। इससे उनके परिवार में कोहराम मच गया है।
गौरतलब हो कि नरहीं निवासी दीपक 22 अप्रैल को सब्जी खरीदने के लिए नरहीं बाजार में जा रहे थे, तभी सांड़ ने उन्हें सड़क पर पटक दिया था। इससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई थी।
Tags: बलिया
Related Posts






