दवा कारोबारी पर FIR, सम्पर्क में लोग स्वतः करा लें जांच ; अन्यथा...
On



वाराणसी। दवा कारोबारी के संपर्क में आकर संक्रमित हुए परिजनों के अलावा तीन कर्मचारियों व एक मेडिकल स्टोर संचालक तथा एक तब्लीगी के संपर्क में आए तीन अन्य के चलते मंगलवार की शाम छह इलाकों को हॉटस्पाट में बदलकर सील कर दिया गया। दवा कारोबारी की लापरवाही के चलते कई लोग संक्रमित हुए, लिहजा उसके खिलाफ मंडुआडीह थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम किया गया।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अपील की है कि दवा कारोबारी के संपर्क में जितने भी लोग आएं हैं, वे स्वत: शिवपुर राजकीय अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच करा लें। जांच नहीं कराने पर बाद में वायरस की चपेट में आने पर सामने आते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा भी कायम होगा, क्योंकि उनकी लापरवाही से अन्य लोग भी वायरस की चपेट में आ सकते हैं। ऐसी ही लापरवाही दवा कारोबारी ने की, जिसके चलते अन्य लोग संक्रमित हुए।
Tags: वाराणसी

Related Posts
Post Comments

Latest News
28 Jan 2026 13:44:06
बलिया : जनपद की पत्रकारिता जगत के वट-वृक्ष के रूप में ख्यातिलब्ध बलिया दैनिक जागरण के पूर्व जिला प्रबंधक पं...



Comments