बलिया : आ गई कोरोना की जांच रिपर्ट, शुक्र भी मंगलकारी ; लेकिन...
By Purvanchal24
On
बलिया। शुक्रवार भी भृगु नगरी के लिए शुभ रहा। स्वास्थ्य विभाग ने अच्छी खबर दी है। 17 अप्रैल को जारी कोविड-19 से जुड़ी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 229 लोगों की सेम्पलिंग हुई है, जिसमें 163 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेष 66 की जांच की रिपोर्ट आनी है। इधर 16 अप्रैल को 25 लोगों का सेंपल भेजा गया है, जिसमें चार महिलाओं के अलावा एक तीन और एक छ्ह साल का बालक भी शामिल है। लेकिन सावधान रहने की जरूरत है। इसलिए घर में रहें, सुरक्षित रहें।
देखें बुलेटिन
Tags: बलिया
Related Posts






