बिना परीक्षा के पास होंगे कक्षा 6 से 9 और 11वीं के छात्र

बिना परीक्षा के पास होंगे कक्षा 6 से 9 और 11वीं के छात्र


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 6, 9 और 11वीं में अध्ययरत विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही पास कर अगली कक्षा के लिए प्रोन्नत किया जाएगा। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते स्कूलों में अब तक परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाने के चलते विभाग ने यह निर्णय लिया है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने सोमवार को इसका शासनादेश जारी किया। प्रमुख सचिव के मुताबिक लॉकडाउन के चलते अब स्कूलों में कक्षा 6, 9 और 11वीं के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा कराना संभव नहीं है।

ऐसी स्थिति में विभाग ने इन कक्षाओं में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को पास कर अगली कक्षा के लिए प्रोन्नत करने का निर्णय किया है। गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा विभाग ने मार्च में ही कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के पास कर दिया है।


70 फीसदी स्कूलों में हो चुकी थी परीक्षाएं

माध्यमिक शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 70 प्रतिशत राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में परीक्षाएं हो चुकी हैं। करीब 30 प्रतिशत विद्यालयों में ही परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थीं। वहीं, लॉकडाउन के कारण उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं हो सका था। सरकार के इस निर्णय के बाद अब मूल्यांकन कर विधिवत परिणाम जारी करने की आवश्यकता नहीं होगी।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई
बैरिया, बलिया : राजकीय महाविद्यालय बैरिया (सोनबरसा) में इसी शिक्षा सत्र (2025/26) से विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई...
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा दगाबाज युवक
बलिया में यह बात सुनते ही टूटी महिला की सांस, मचा कोहराम
बलिया में दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 42 हजार की लूट, एक्शनमोड में पुलिस
बलिया के इस पीड़ित परिवार का सपा अध्यक्ष ने पोछे आंसू, रामगोविन्द ने किया बड़ा ऐलान
साप्ताहिक परेड : सलामी के बाद बलिया एसपी ने जेटीसी आरक्षियों संग लगाई दौड़, दिए तमाम टिप्स
Ballia News : जनपद न्यायाधीश ने नन्दन वन एवं सेशन हाउस में किया वृक्षारोपण