बलिया से बड़ी खबर : परिषदीय शिक्षक ने शुरू की ऑनलाइन कक्षाएं
On



बलिया। वैश्विक महामारी के इस दौर में सीखने सिखाने का क्रम न टूटे इसके सार्थक प्रयास में लगे शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के परिषदीय शिक्षक ने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से शिक्षा की अलख जगाने में भागीरथ प्रयास किया है। बेसिक शिक्षा परिषद बलिया के शिक्षक श्रीकांत पान्डेय लॉक डाउन के समय से ही बच्चों को शिक्षा प्राप्त कराने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने एक वीडियो भी वायरल किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि हम किस प्रकार घर बैठे अपने बच्चों को मोबाइल एप द्वारा शिक्षण प्राप्त करा सकते हैं।
श्रीकांत पाण्डेय ने कहा कि ब्लाक संसाधन केंद्र चिलकहर पर निष्ठा प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक स्टेट रिसोर्स पर्सन बलवंत सिंह द्वारा बताया गया था कि किस प्रकार हम (लीड बाय एक्शन) कर सकते हैं। उस प्रशिक्षण से प्रभावित होकर तथा खंड शिक्षा अधिकारी चिलकहर बंशीधर श्रीवास्तव के प्रोत्साहन एवं सिकरियाखुर्द न्याय पंचायत के नोडल प्रभारी दीनबंधु सिंह के सहयोग से उन्होंने कक्षाएं प्रारंभ की।
कहा कि व्यक्तिगत रूप से बच्चों के अभिभावकों से फोन पर बात करके इस ऑनलाइन कक्षा के बारे में बताया। उन्हें इस कार्य के लिए तैयार किया। प्रतिदिन बच्चों से फोन से बात कर उनकी समस्याओं का निराकरण भी करते हैं। उन्हें सीखने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
11 Jan 2026 12:48:08
UP News : कहते हैं ना कि एक न एक दिन झूठ पकड़ा जरूर जाता है... यहां भी कुछ ऐसा...



Comments