बलिया : आग से तबाही, दो परिवार बेघर
By Purvanchal24
On
मझौवां, बलिया। रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत नयी बस्ती दीघार में बुधवार की रात लगी आग से बालेश्वर यादव व दीनदयाल यादव की रिहायशी झोपड़ी तथा उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना सम्बंधित राजस्वकर्मी को दी गयी है, लेकिन वे अब तक नहीं पहुंच सकें है।
नई बस्ती निवासी बालेश्वर यादव व दीन दयाल यादव का परिवार बुधवार की रात सो रहा था, तभी रात 11 बजे के करीब अज्ञात कारणों से लगी आग में मसुरी, चना, खेसारी, साइकिल व पशुचारा (लगभग पचास हजार रुपए का) जलकर खाक हो गया। इससे पीड़ितों के सामने समस्या खड़ी हो गयी है।
हरेराम यदव
Tags: बलिया
Related Posts






