बलिया में कोटे की सात दुकानें निलंबित और...
On



बलिया। सरकार द्वारा लॉकडाउन में गरीबों, निराश्रितों व मजदूरों को नि:शुल्क राशन वितरण को पारदर्शी बनाने के प्रयास के बावजूद कोटेदारों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। जांच में शिकायतें सही पाए जाने पर कोटे की सात दुकानें निलंबित कर दी गईं हैं। दो कोटेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खाद्यान्न वितरण के दौरान जांच में अनियमितता सामने आने पर हनुमानगंज ब्लाक के कुम्हैला के चंद्रशेखर सिंह, बहादुरपुर के बच्चा लाल सहित कलावती देवी बसंतपुर, विजय बहादुर सिंह रामपुरचिट तथा बेलहरी ब्लाक के सुल्तानपुर के बब्बन राम की दुकान को निलंबित कर दिया गया। वहीं दुबहड़ ब्लाक के टघरौली के कृष्णावती व माधोपुर में श्याम लाल की दुकान को निलंबित करते हुए उक्त कोटेदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
29 Jan 2026 07:59:27
बलिया : 27 जनवरी को प्रख्यात नाटककार, रंगकर्मी व रंग निर्देशक आचार्य सीताराम चतुर्वेदी की 119वीं जयंती के अवसर पर...



Comments