पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ डीएम से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल
On
बलिया। एक सप्ताह पूर्व बाँसडीहरोड थाना के घघरौली गांव में ग्रामीणों पर पुलिसिया अत्याचार के विरुद्ध पूर्व मंत्री नारद राय सपाजनों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार को जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत से मिले। मॉडल तहसील पर मुख्य तहसील दिवस में मौजूद जिलाधिकारी से प्रतिनिधमंडल का नेतृत्व करते हुए नारद राय ने घघरौली में 29 मई को पुलिस की बर्बर कार्रवाई की पूरी कहानी बताई। साथ ही चेतावनी दिया कि मामले में यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो आंदोलन का रुख अख्तियार किया जाएगा। सपा के प्रतिनिधिमण्डल ने डीएम को अवगत कराया कि ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले के साथ मिलकर पुलिस ने गांव में दर्जनों लोगों के घरों में तांडव मचाया। महिलाओं के साथ अभद्रता की गई। लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। बाहरी दो सौ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर की गई पुलिस की इस बर्बरतापूर्ण हरकत से अभी भी सैकड़ों ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं। डर के कारण लोग अपने घरों में लौट नहीं पा रहे। सैकड़ों ऐसे लोगों पर भी मुकदमा दर्ज करा दिया गया है, जो घटना के दिन गांव में थे ही नहीं। श्री राय ने कुश बिंद द्वारा जिलाधिकारी को लिखे गए शिकायती पत्र का हवाला देते हुए कहा कि पूरे गांव में भय और आतंक का माहौल कायम है। मांग किया कि घघरौली के सैकड़ों निर्दोष ग्रमीणों के विरुद्ध दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लिए जांय। साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही किया जाय अन्यथा पुलिस प्रशासन के विरुद्ध लोकतांत्रिक हथियार के रूप में तेज आंदोलन छेड़ा जाएगा। सपा के लोग किसी भी दशा में चुप नहीं बैठेंगे। इस मौके पर सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय 'कान्ह जी', राजकुमार पांडेय, राजन कन्नौजिया, सपा विधान सभा अध्यक्ष अजय यादव हरिशंकर राय, आशुतोष ओझा, पल्लू जयसवाल मनन दूबे प्रियांशु तिवारी, यादवेंद्र यादव,मंटू साहनी मुन्ना गिरी आदि थे।
By-Ajit Ojha
By-Ajit Ojha
Tags: जिला ज्वार
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
15 Dec 2024 14:18:26
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें...
Comments