डीजे गोलीकांड के तीन आरोपी कट्टा समेत गिरफ़्तार
On




बिल्थरारोड/बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के उभांव गांव में बीते बृहस्पतिवार की रात्रि में विवाह समारोह में डान्स प्रोग्राम के दौरान हुये विवाद को लेकर मार पीट व गोली चलाने वाले तीन अभियुक्तों को घटना में शामिल तमंचा , कारतूस और दो गाड़ी के साथ गिरफ्तार करने शनिवार को उभांव पुलिस ने बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस सम्बंध में उभांव कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया द्वारा अपराधियों को पकङने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक बलिया एवम् क्षेत्राधिकारी रसङा के देखरेख मे गिरफ्तारी एवम् बरामदगी हेतु टीमे कार्य कर रही थी । शनिवार को थाना उभॉव पुलिस टीम द्वारा महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्तगण (1). खालिद अहमद पुत्र स्व0 मु0अब्दुल खैर (2). मो0वारिस पुत्र मुशर्ऱफ अली (3). ताविस पुत्र मुसर्रफ अली निवासीगण ग्राम उभांव थाना उभांव जनपद बलिया जो दूसरे राज्य विहार भागने की फिराक में थे, जिसकों तुर्तीपार रेगुलेटर पुलिया के पास सुबह 05.20 बजे मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों में खालिद अहमद पुत्र स्व0 मु0अब्दुल खैर , मो0 वारिस पुत्र मुशर्ऱफ अली , ताविस पुत्र मुसर्रफ अली निवासीगण ग्राम उभांव थाना उभांव जनपद बलिया के पास से घटना में प्रयुक्त दो तमन्चा मय पांच जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं वाहन बजाज डिस्कवर स्कूटी गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव, उ0 नि0 रामसिंह यादव, कां0 सतीश कुमार शर्मा, का0 सोहन सोनकर , का0 गांधी यादव शामिल रहे। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को उभांव पुलिस ने भादवि की धारा 147, 148, 149 307, 336, 323, 504, 506 के तहत जेल भेज दिया।
रिपोर्ट नीलेश दीपू
Tags: जिला ज्वार


Related Posts
Post Comments
Latest News
09 May 2025 22:49:17
Ballia News : मनियर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 स्थित नाथ बाबा मठिया के पास शुक्रवार को टुल्लू पम्प...
Comments