दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत

दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत

सिकंदरपुर, बलिया। बलिया मार्ग के गांधी इंटर कॉलेज के पीछे बुधवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना क्षेत्र के भूड़ाडीह गांव निवासी 45 वर्षीय बदरु सलाम सुबह में अपनी निजी बाइक से सिकंदरपुर बाजार करने के लिए आ रहे थे। कि वह जैसे ही गांधी इंटर कॉलेज की समीप पहुंचे सिकंदरपुर की तरफ से तेज गति से जा रहे बाइक सवार ने उनके बाइक को टक्कर मार दिया, जिससे वह वहीं गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार अपनी बाइक को छोड़कर फरार हो गए। बदरु वही गिरकर घायल अवस्था में छटपटाने लगे तभी मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल बदरु को किसी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले थाने ले आई। बदरु के मरने की खबर जैसे ही उनके परिजनों को लगी परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। वह तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंच गए। बदरुद्दीन के चार पुत्र और एक पुत्री है। वह परिवार में अकेला कमाने वाले व्यक्ति था। उसके मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं परिजनों ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस ने जप्त बाइक के नंबर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में TET की अनिवार्यता के खिलाफ प्राशिसं ने दिखाई ताकत, कलेक्ट्रेट में इस बात पर अड़े रहे शिक्षक बलिया में TET की अनिवार्यता के खिलाफ प्राशिसं ने दिखाई ताकत, कलेक्ट्रेट में इस बात पर अड़े रहे शिक्षक
बलिया : उत्तर‌ प्राथमिक ‌शिक्षक संघ बलिया के नेतृत्व में हजारों शिक्षकों के साथ विशाल धरना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी...
रैंक D पर इस अफसर को मिली बलिया DM की फटकार, कई एडीओ-बीडीओ का वेतन रोकने का निर्देश
बलिया में शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान स्वाहा
बलिया में फंदे से लटका मिला युवक का शव, मच हड़कम्प
बलिया में राशन दुकान पर दो पक्षों में जमकर मारपीट
बलिया में शिक्षक-शिक्षिका से दिनदहाड़े लूट, विरोध करने पर शिक्षक को गोली से उड़ाया
शिक्षकों के लिए खुशखबरी : TET की अनिवार्यता पर सीएम योगी का बड़ा फैसला