दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत
On
सिकंदरपुर, बलिया। बलिया मार्ग के गांधी इंटर कॉलेज के पीछे बुधवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना क्षेत्र के भूड़ाडीह गांव निवासी 45 वर्षीय बदरु सलाम सुबह में अपनी निजी बाइक से सिकंदरपुर बाजार करने के लिए आ रहे थे। कि वह जैसे ही गांधी इंटर कॉलेज की समीप पहुंचे सिकंदरपुर की तरफ से तेज गति से जा रहे बाइक सवार ने उनके बाइक को टक्कर मार दिया, जिससे वह वहीं गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार अपनी बाइक को छोड़कर फरार हो गए। बदरु वही गिरकर घायल अवस्था में छटपटाने लगे तभी मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल बदरु को किसी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले थाने ले आई। बदरु के मरने की खबर जैसे ही उनके परिजनों को लगी परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। वह तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंच गए। बदरुद्दीन के चार पुत्र और एक पुत्री है। वह परिवार में अकेला कमाने वाले व्यक्ति था। उसके मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं परिजनों ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस ने जप्त बाइक के नंबर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
Tags: जिला ज्वार
Related Posts
Post Comments
Latest News
महाकुम्भ स्पेशल : इस रूट पर चार फेरों के लिए चलेगी यह ट्रेन, देखें समय सारिणी
18 Jan 2025 14:49:30
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ-2025 के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए 07107/07108 तिरुपति-बनारस-विजयवाड़ा कुम्भ मेला...
Comments