एसडीएम को सड़क पर देख अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप

एसडीएम को सड़क पर देख अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप



सिकन्दरपुर, बलिया। नगर में फुटपाथ पर कब्जा करना अतिक्रमणकारियों को जहां भारी पड़ गया। वहीं उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर वालों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया जबकि शासन द्वारा बंद कर दिए गए प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले दुकानदारों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई। 

प्रशासन ने नगर पंचायत के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। कब्जे हटाए जाने के बाद फुटपाथ पूरी तरह खाली नजर आया। एसडीएम ने दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रही। 


शनिवार को उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ ही नगर में बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर वालों के दुकानों का औचक निरीक्षण किया वहीं पूरी तरह से बैन लगे पलास्टिक का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के ऊपर जबरदस्त अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटवाने के दौरान नाली के बाहर रखी दुकानों को हटवाया गया।

 इसके बाद फुटपाथ पर कब्जा कर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की। फुटपाथ पर काफी समय से कब्जा किए गए अतिक्रमणकारियों को हटाया गया। नगर में चले अतिक्रमण अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अतिक्रमण अभियान की सूचना मिलते ही कुछ दुकानदारों ने पहले ही अपना कब्जा हटा लिया।

 इस दौरान तहसीलदार जीतेंद्र सिंह, एसएचओ राम सिंह, लव कुमार चौधरी, भानु पाण्डेय, अशोक कुमार, रणजीत कुमार,प्रतिभा कुमारी,पूजा कुमारी , सहित नगर पंचायत के कर्मचारी व पुलिस मौजूद रहे। वहीं एसडीएम श्री यादव ने कहा कि अतिक्रमणकारियों के दोबारा कब्जा करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


By-Sk Sharma

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गोरखपुर द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए 22 अप्रैल को चलेगी परीक्षा विशेष ट्रेन, देखें समय सारिणी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गोरखपुर द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए 22 अप्रैल को चलेगी परीक्षा विशेष ट्रेन, देखें समय सारिणी
वाराणसी : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गोरखपुर द्वारा NTPC (Non-Technical Popular Categories) कैटेगरी के Computer-Based Test (CBT Stage2) परीक्षा का आयोजन...
बलिया में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ : मंत्रोच्चार से मिल रही सकारात्मक ऊर्जा, भागवत कथा में गोता रहे श्रद्धालु
बलिया : धार्मिक स्थलों तथा विद्यालयों के बीच से मांस मछली की दुकानों को हटाने की मांग
बलिया : बेटी के यहां से लौट रहे थे वो... हो गई शिनाख्त
दो युवकों की मौत से रो पड़ा बलिया का यह गांव, राजकीय सम्मान के साथ ITBP जवान का अंतिम संस्कार
बलिया में कई खंड शिक्षा अधिकारियों का बदला कार्य क्षेत्र, जानिएं किस BEO का बीएसए ने बढ़ाया कद
लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर हादसा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत, शिक्षा जगत स्तब्ध