सुरक्षित सफर को करें यातायात नियमों का पालन : एसपी
On
रसड़ा(बलिया)। नगर क्षेत्र में गुरुवार को देर शाम विभिन्न चौराहों पर पुलिस ने यातायात सुरक्षा के नियमों की जानकारी देने के साथ ही बाइक सवार युवकों को हेलमेट प्रयोग करने का सलाह दी। नगर के चन्द्रशेखर आजाद चौराहा, प्यारेलाल चौराहा , कोटवारी तिराहा पर गुरुवार की शाम को उपजिलाधिकारी रसड़ा आईएएस विपिन कुमार जैन के निर्देश पर पुलिस ने यातायात नियमों की जानकारी राहगीरों एवं बाइक चालकों को दिया साथ ही बाइक सवार युवकों को हेलमेट से होने वाले लाभ को बताकर हेलमेट प्रयोग करने की सलाह दिया। पुलिस ने यातायात नियमो को तोड़ने पर आर्थिक दण्ड शुल्क की भी जानकारी दी।साथ ही 4700 रुपए जुर्माना वसूला गया साथ ही दो गाड़ियों का चालान किया गया ।
वहीं चेकिंग के दौरान बलिया पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ भी पहुंच कर लोगो को बताया कि यातायात नियम तोड़ने पर दण्ड शुल्क अब दुगुना हो गया है। पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ ने लोगो का आह्वान किया कि वे यातायात नियमो का पालन अवश्य करे। इससे वे स्वयं सुरक्षित रहेंगे तथा दुर्घटना में भी कमी आएगी और बताई कि वाहन चलाते वक़्त मोबाइल पर बात करना, पैरलल बाइक चलाना भी अपराध की श्रेणी में आता है।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा सिटी इंचार्ज सुरेन्द्र नाथ सिंह, एसआई धर्मेन्द्र कुमार , सन्तोष राय, विजय नारायण राय , फोर्स मौजूद रहे।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
Tags: जिला ज्वार
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
12 Dec 2024 18:53:10
बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव में गुरुवार की शाम दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में...
Comments