सांसद आदर्श ग्राम वासियों ने की मतदान बहिष्कार की घोषणा

सांसद आदर्श ग्राम वासियों ने की मतदान बहिष्कार की घोषणा



बैरिया /बलिया। सांसद आदर्श ग्राम पंचायत केहरपुर में बंधा व ठोकर का निर्माण नही तो वोट नहीं की घोषणा दो माह पूर्व से मतदाताओं द्वारा किया गया है।संज्ञान में आने के बाद गुरुवार को उपजिलाधिकारी विपिन कुमार जैन व तहसीलदार रामनरायण वर्मा केहरपुर व सुघर छपरा पहुंचकर मतदान बहिष्कार न करने के लिए मतदाताओं से अपील किया।लेकिन मतदाताओं का कहना है कि जब तक हमे गांव सुरक्षित होने का भरोसा नही हो जाता है तब तक हम मतदान बहिष्कार से नही हटेंगे।

केहरपुर, सुघरछपरा, प्रेमनगर व माफी केहरपुर में आम लोगों का आशियाना गंगा नदी के कटान के मुहाने पर है।केहरपुर ग्राम पंचायत को वर्ष 2017-18 में सांसद आदर्श ग्राम घोषित किया गया था,उस समय बाढ़ विभाग ने इन गांवों के करीब 3500 की आबादी को सुरक्षित करने के लिए 24.95 करोड़ रुपये की लागत से बंधा व ठोकर निर्माण के लिए स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा था, लेकिन शासन से धन स्वीकृति नहीं हुई।जिसके वजह से करीब दो हजार मतदाताओं में नाराजगी है, इन मतदाताओं ने दो माह पूर्व ही उच्चाधिकारियों को पत्रक देकर मतदान बहिष्कार की ऐलान कर चुके है।उपजिलाधिकारी व तहसीलदार से गांव के मतदाता त्रिभुवन ओझा,योगेंद्र ओझा, शिवजी सिंह, सुरेश सिंह, प्रभुनाथ ओझा, बबन ओझा, परमात्मानन्द ओझा ने दो टूक कहा बंधा व ठोकर नहीं तो वोट नहीं।हालाकि उपजिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने मतदान बहिष्कार न करने की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि आप कटान पीड़ितों की समस्याओं के सम्बंध में जिलाधिकारी से वार्ता करूंगा।इसके बावजूद मतदाता नही माने।ग्राम प्रधान विजयकांत पाण्डेय ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है हम अपने ग्रामीणों के साथ है।

इस सम्बन्ध में एसडीएम विपिन जैन से पूछे जाने पर बताये कि कटान पीड़ित मतदाताओं से मतदान बहिष्कार छोड़कर मतदान करने की अपील किया गया है,हमारे सामने तो मतदाता मान गए बाद में फिर मतदान बहिष्कार की बात अगर हो रही है तो दुबारा उनसे वार्ता कर मतदान बहिष्कार वापस कराया जाएगा।

रिपोर्ट सुधीर सिंह

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में किशोरी से दुष्कर्म, रेलवे स्टेशन के पास पकड़ा गया आरोपी युवक बलिया में किशोरी से दुष्कर्म, रेलवे स्टेशन के पास पकड़ा गया आरोपी युवक
Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के...
बलिया और गाजीपुर को मिली एक और ट्रेन : 2 मई से चलेगी श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल, देखें पूरा शेड्यूल
Ballia में 28 अप्रैल को शुरू होगा श्रीराधा-माधव महामहोत्सव
यह प्यार हैं या पागलपन ? 52 साल की महिला ने पोते से रचाई शादी, मरा समझ तेरही की तैयारी में जुटा पति
26 अप्रैल का राशिफल : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक Rashifal
Green Field Expressway : बलिया में पलटा डम्पर, चालक की मौत
UP Board Result : 10वीं में हिमांशु और 12वीं में चला कार्तिक का बल्ला, बनें बलिया टॉपर