मानक को दरकिनार कर बनाया बीटीसी का परीक्षा केंद्र, आक्रोश
On
बिल्थरारोड ( बलिया )। डीएलएड ( बीटीसी ) तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा केन्द्र बीटीसी कालेजो से 75 - 80 किलोमीटर दूर बनाये जाने से छात्र/ छात्राओं में रोष व्याप्त है। मानक के अनुरूप न बनाये जाने से बीटीसी परीक्षार्थियो में जिलाविद्यालय निरीक्षक मनमानी और डायट की इसके प्रति उदासीनता को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
सूत्रों के अनुसार जिलाविद्यालय निरीक्षक द्वारा बीटीसी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए जिले में मात्र चार परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। चारो परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय पर स्थित है। परीक्षा के सम्बन्ध में शिक्षा विभाग प्रयागराज द्वारा जारी नियमावली के अनुसार परीक्षा केंद्र की दुरी 20 किलोमीटर से अधिक नही होनी चाहिए। इस आदेश को ताक पर रखकर कालेज से 75 से 80 किलोमीटर दूर मात्र चार परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिससे परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने में छात्र/ छात्राओं को घोर कठिनाइयों का सामना पड़ेगा। विशेषतः छात्राओं को इस भीषण गर्मी में और चिलचिलाती धूप में साधनों के आभाव में परीक्षा छूट भी सकती है। जबकि अन्य जिले मऊ जिले में 11 परीक्षा केन्द्र और गाजीपुर में दो दर्जन से अधिक इण्टर कालेजो को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिनकी विद्यालयो से दूरी 5 से 10 किलोमीटर मात्र है। बलिया जिले में डीएलएड प्रशिक्षुओं की संख्या मऊ से अधिक है इसके बावजूद भी मात्र चार परीक्षा केंद्र बनाये गए है। विभाग द्वारा जारी निर्देश के बाद भी जिलाविद्यालय निरीक्षक द्वारा बच्चो की कठिनाइयों के प्रति ध्यान नही दिया गया है। भीमपुरा क्षेत्र , बिल्थरारोड क्षेत्र और इब्राहिमपट्टी क्षेत्र में स्थित बीटीसी कालेजो की दुरी जिला मुख्यालय से लगभग 75 से 80 किलोमीटर है। दूर सेन्टर बनाये जाने को लेकर बीटीसी परीक्षार्थियों, अभिभावकों और महाविद्यालयों के प्राचार्य और प्रबन्धको में आक्रोश व्याप्त है।
रिपोर्ट- नीलेश दीपू
सूत्रों के अनुसार जिलाविद्यालय निरीक्षक द्वारा बीटीसी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए जिले में मात्र चार परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। चारो परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय पर स्थित है। परीक्षा के सम्बन्ध में शिक्षा विभाग प्रयागराज द्वारा जारी नियमावली के अनुसार परीक्षा केंद्र की दुरी 20 किलोमीटर से अधिक नही होनी चाहिए। इस आदेश को ताक पर रखकर कालेज से 75 से 80 किलोमीटर दूर मात्र चार परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिससे परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने में छात्र/ छात्राओं को घोर कठिनाइयों का सामना पड़ेगा। विशेषतः छात्राओं को इस भीषण गर्मी में और चिलचिलाती धूप में साधनों के आभाव में परीक्षा छूट भी सकती है। जबकि अन्य जिले मऊ जिले में 11 परीक्षा केन्द्र और गाजीपुर में दो दर्जन से अधिक इण्टर कालेजो को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिनकी विद्यालयो से दूरी 5 से 10 किलोमीटर मात्र है। बलिया जिले में डीएलएड प्रशिक्षुओं की संख्या मऊ से अधिक है इसके बावजूद भी मात्र चार परीक्षा केंद्र बनाये गए है। विभाग द्वारा जारी निर्देश के बाद भी जिलाविद्यालय निरीक्षक द्वारा बच्चो की कठिनाइयों के प्रति ध्यान नही दिया गया है। भीमपुरा क्षेत्र , बिल्थरारोड क्षेत्र और इब्राहिमपट्टी क्षेत्र में स्थित बीटीसी कालेजो की दुरी जिला मुख्यालय से लगभग 75 से 80 किलोमीटर है। दूर सेन्टर बनाये जाने को लेकर बीटीसी परीक्षार्थियों, अभिभावकों और महाविद्यालयों के प्राचार्य और प्रबन्धको में आक्रोश व्याप्त है।
रिपोर्ट- नीलेश दीपू
Tags: जिला ज्वार
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
11 Dec 2024 18:41:59
Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र के बीरा भाँटी गाँव में काफी दिनों से चल रहे जमीनी विवाद में बुधवार...
Comments