कटान पीड़ितों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता : पूजा

कटान पीड़ितों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता : पूजा



बलिया। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में स्थित घाघरा के तटवर्ती गांव आज कटान की समस्या से जूझ रहे है। पूर्ववर्ती जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन की घुट्टी पिलाकर यहां की जनता को छलने का काम किया है। यही कारण है कि  बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में कटान की समस्या सुरसा की तरह मुँह खोले खड़ी है। उक्त बातें प्रगतिशील समाज वादी पार्टी (लोहिया) सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार  श्रीमती पूजा पाण्डेय ने कही। वे शनिवार को नगर स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।


श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र की जनता अगर उन्हें अवसर देती है तो प्राथमिकता के आधार पर कटान पीड़ितों की समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। इसके अलावा लोकसभा क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से भी कार्य किया जायेगा। ताकि इलाका ही लोग पलायन को मजबूर न हो सके। इसके लिए लोकसभा क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना के लिए सार्थक पहल की जायेगी। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने तथा उसका विकास करने की बात करते हुए कहा कि अवसर मिलने पर शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में  सुधार के सार्थक प्रयास किए जायेंगे। इसके अलावा बुनियादी सुविधाओं से महरूम गांवों को मूलभूत जरूरतों से अच्छादित किया जायेगा। एक सवाल के जवाब में प्रसपा प्रत्याशी ने कहा कि क्षेत्र में हुनर और प्रतिभा की कमी नहीं ज़रूरत उसे उचित मंच देने की है। अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और इलाके में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। प्रेसवार्ता के दौरान शहंशाह अब्बी, मोहम्मद रब्बानी, नीरज सिंह गुड्डू, पिंटू तिवारी, दिनेश लाल यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

By-Ajit Ojha

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में भीषण सड़क हादसा, एक छात्र की मौत ; आधा दर्जन से अधिक छात्र गंभीर बलिया में भीषण सड़क हादसा, एक छात्र की मौत ; आधा दर्जन से अधिक छात्र गंभीर
Ballia : फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत कपूरी एवं टाटा मोटर्स के बीच खड़े ट्रक में पिकअप ने जोरदार टक्कर मार...
27 जुलाई 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
इन मांगों के समर्थन में छात्रों ने जेएनसीयू परिसर में बुलंद किया आवाज
ओह ! सरयू की लहरों ने क्या कर दिया बलिया के इस दियरांचल का हाल
रोहित पांडेय हत्याकांड : बलिया पुलिस को मिली सफलता, 25 हजारी दो अभियुक्त गिरफ्तार
26 जुलाई 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
जानिएं कौन हैं IPS विक्रांत वीर, जिन्हें बनाया गया है बलिया का पुलिस कप्तान