जश्न की खुशियां मातम में तब्दील, गंगा में डूबा बालक
On




मुरली छपरा (बलिया) दोकटी थाना क्षेत्र के सती घाट भुसौला पर सोमवार को लगभग 10 बजे मुंडन संस्कार में आए 12 वर्षीय मुलायम नट पुत्र शिवजी नट निवासी मिश्र के मठिया गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया। हो-हल्ला करने पर काफी प्रयास के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका और खुशी का माहौल पल भर में गम में बदल गया।
बैरिया थाना क्षेत्र के मिश्र के मठिया निवासी जगदीश नट के घर मुंडन संस्कार था। इसी के लिए उनके परिजन व अन्य लोग सतीघाट पर आए हुए थे। हंसी खुशी का माहौल था, गंगा पूजन का कार्य चल रहा था। इसी बीच कुछ लोगों ने बताया कि एक लड़का डूब रहा है। उसे बचाने के लिए दो-तीन युवकों ने गंगा में छलांग लगाई किंतु उसे बचाया नहीं जा सका।
घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी लालगंज बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय व एसआई राजकपूर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। परिजनों का गंगा तट पर रोते-रोते बुरा हाल था।
रिपोर्ट विद्या भूषण चौबे
Tags: गांव जवार


Related Posts
Post Comments
Latest News
12 May 2025 16:38:41
बलिया : ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग की प्रभावी...
Comments