मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने का एसडीएम ने दिया आदेश, पुलिस बनी मूक दर्शक
On



दुबहर,बलिया। दुबहर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पांडेपुर में मुख्य मार्ग को अतिक्रमण पर कब्जा जमाने का प्रयास इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ हैl इस परिपेक्ष में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल 17 जून 2019 को एसडीएम बलिया एवं तहसीलदार को इस आशय की जानकारी दीl उपजिलाधिकारी अश्वनी कुमार श्रीवास्तव एवं तहसीलदार गुलाब चंद्र तथा सीओ सिटी के साथ 19 जून को मौके का मुआयना किया तथा 21 जून 2019 लिखित आदेश देकर थाना दुबहर को सूचित किया कि संबंधित मार्ग को खाली कराया जाएl इसके बावजूद एक सप्ताह गुजर गए लेकिन उप जिला अधिकारी का आदेश धूल फांक रहा है l इस और ग्राम प्रधान बलदेव जी गुप्ता अनिल कुमार पांडे संजय कुमार पांडे गणेश गुप्ता सोनू यादव मुन्ना गुप्ता गगन पांडे योगेश पांडे टुनटुन पांडे राजेश पांडे संतोष कुमार पांडे संजय कुमार पांडे रवी कांत पांडे आदि सैकड़ों लोगों ने जिलाधिकारी को ध्यान उत्कृष्ट कराया है l
रिपोर्ट त्र्यंबक पाण्डेय गांधी
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments

Latest News
19 Jan 2026 16:12:57
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे...



Comments