छपरा-दिल्ली-छपरा वाया बलिया-गाजीपुर चलेगी यह विशेष पूजा ट्रेन, देखें समय-सारिणी

छपरा-दिल्ली-छपरा वाया बलिया-गाजीपुर चलेगी यह विशेष पूजा ट्रेन, देखें समय-सारिणी


वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा पूजा त्यौहारों के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा के लिए 05315/05316 छपरा-दिल्ली-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा। जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05315 छपरा-दिल्ली साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2021 तक प्रत्येक मंगलवार को छपरा से 11.15 बजे प्रस्थान कर बलिया से 12.28 बजे, युसूफपुर से 13.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 13.41 बजे, औंड़िहार जं. से 14.40 बजे, डोभी से 15.15 बजे, केराकत से 15.25 बजे, जौनपुर से 16.40 बजे, शाहगंज से 17.15 बजे, अकबरपुर से 17.56 बजे, फैजाबाद से 19.10 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 22.40 बजे, दूसरे दिन हरदोई से 01.00 बजे, शाहजहाँपुर से 02.55 बजे, आंवला से 05.07 बजे, चन्दौसी से 06.10 बजे, मुरादाबाद से 08.03 बजे, अमरोहा से 08.37 बजे, हापुड़ से 09.38 बजे, गाजियाबाद से 10.29 बजे तथा दिल्ली शहादरा से 10.53 बजे छूटकर दिल्ली 11.20 बजे पहुँचेगी। 

वापसी यात्रा में 05316 दिल्ली-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 27 अक्टूबर से 01 दिसम्बर, 2021 तक प्रत्येक बुधवार को दिल्ली से 14.00 बजे प्रस्थान कर दिल्ली शहादरा से 14.16 बजे, गाजियाबाद से 14.54 बजे, हापुड़ 15.32 बजे, अमरोहा से 16.32 बजे, मुरादाबाद से 17.30 बजे, चन्दौसी से 19.00 बजे, सीतापुर से 08.30 बजे, आंवला से 19.57 बजे, शाहजहाँपुर से 22.42 बजे, हरदोई से 23.34 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 01.20 बजे, फैजाबाद से 04.40 बजे, अकबरपुर से 06.15 बजे, शाहगंज से 07.10 बजे, जौनपुर से 08.30 बजे, केराकत से 08.59 बजे, डोभी से 09.08 बजे, औंड़िहार से 09.37 बजे, गाजीपुर सिटी से 10.33 बजे, युसूफपुर से 10.50 बजे तथा बलिया से 11.58 बजे छूटकर छपरा 13.20 बजे पहुँचेगी। इस विशेष गाडी की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे। 
Tags: Varanasi

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

27 जुलाई 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल 27 जुलाई 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
मेष आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। आपके कामों में अधिक समस्या आ रही थी, तो वह...
इन मांगों के समर्थन में छात्रों ने जेएनसीयू परिसर में बुलंद किया आवाज
ओह ! सरयू की लहरों ने क्या कर दिया बलिया के इस दियरांचल का हाल
रोहित पांडेय हत्याकांड : बलिया पुलिस को मिली सफलता, 25 हजारी दो अभियुक्त गिरफ्तार
26 जुलाई 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
जानिएं कौन हैं IPS विक्रांत वीर, जिन्हें बनाया गया है बलिया का पुलिस कप्तान
वसूली मामले में CM योगी का बड़ा एक्शन : हटाए गये SP और ASP,  सीओ-थानेदार समेत 10 सस्पेंड, विक्रांत वीर बनें बलिया कप्तान