Indian Railway : चार ट्रेनें निरस्त, कई का बदला रूट ; कुछ शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन

Indian Railway : चार ट्रेनें निरस्त, कई का बदला रूट ; कुछ शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी-प्रयागराज रेल खण्ड पर  पूर्वोत्तर रेलवे के प्रयागराज रामबाग एवं उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जं  के मध्य दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर 08 अक्टूबर से 16 अक्टूबर, 2024 तक प्री-नॉन इंटरलॉक एवं 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2024 तक  नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन नियंत्रण एवं अस्थाई ठहराव निरस्तीकरण निम्नवत किया जायेगा।

निरस्तीकरण
-प्रयागराज रामबाग से 14 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली गाड़ी सं-12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी। 
-मुजफ्फरपुर से 15 से 17 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली गाड़ी सं-12537 मुजफ्फरपुर- प्रयागराज रामबाग बापूधाम एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
-बनारस एवं प्रयागराज रामबाग से 17 से 20 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 05173/05174 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस  अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। 
-बनारस एवं प्रयागराज रामबाग से 17 से 20 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 05195/05196 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस  अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन
-अजमेर से 08 अक्टूबर से 17 अक्टूबर,2024 तक नई दिल्ली एवं बनारस से चलने वाली गाड़ी सं-22436/22435 नई दिल्ली-बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने  निर्घारित मार्ग प्रयागराज जं-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं-जंघई-वाराणसी  के रास्ते चलाई जायेगी। 
-सीतामढ़ी से 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली गाड़ी सं-14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार लिक्ष्वी एक्सप्रेस अपने  निर्घारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जं  के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव भुल्लनपुर,माधोसिंह,ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर नहीं होगा।

यह भी पढ़े Ballia में श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ व महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन और समर्थकों पर आरोप

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
-गोरखपुर  से 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली गाड़ी सं-15004 गोरखपुर-कानपूर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस गाड़ी बनारस में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी बनारस-कानपूर अनवरगंज  के मध्य निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़े खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने से पहले बलिया बीएसए और क्रीड़ा अधिकारी ने किया पौधरोपण, वॉलीबाल में नरही बना विजेता

-कानपुर अनवरगंज से 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली गाड़ी सं-15003 कानपूर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस  गाड़ी बनारस से  शार्ट ओरिजनेट होकर चलेगी । यह गाड़ी कानपूर अनवरगंज एवं बनारस   के मध्य निरस्त रहेगी।
-हावड़ा  से 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली गाड़ी सं-12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूती एक्सप्रेस गाड़ी बनारस में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी बनारस-प्रयागराज रामबाग  के मध्य निरस्त रहेगी।
-प्रयागराज रामबाग  से 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली गाड़ी सं-12334 प्रयागराज रामबाग  -हावड़ा विभूती एक्सप्रेस  गाड़ी बनारस से  शार्ट ओरिजनेट होकर चलेगी । यह गाड़ी प्रयागराज रामबाग  एवं बनारस   के मध्य निरस्त रहेगी।
-बलिया से 08 अक्टूबर से 20 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली गाड़ी सं-05169 बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी झूँसी में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी झूँसी-प्रयागराज रामबाग  के मध्य निरस्त रहेगी।
-प्रयागराज रामबाग से 08 अक्टूबर से 20 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली गाड़ी सं-05170 प्रयागराज रामबाग -बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी झूँसी में शार्ट ओरिजनेट होकर चलेगी । यह गाड़ी प्रयागराज रामबाग एवं झूँसी  के मध्य निरस्त रहेगी।
-बनारस से 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली गाड़ी सं-05173 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी झूँसी में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी झूँसी-प्रयागराज रामबाग  के मध्य निरस्त रहेगी।


-प्रयागराज रामबाग से 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली गाड़ी सं-05174 प्रयागराज रामबाग -बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी झूँसी में शार्ट ओरिजनेट होकर चलेगी । यह गाड़ी प्रयागराज रामबाग एवं झूँसी  के मध्य निरस्त रहेगी।
-बनारस से 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली गाड़ी सं-05196 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी झूँसी में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी झूँसी-प्रयागराज रामबाग  के मध्य निरस्त रहेगी।
-प्रयागराज रामबाग से 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली गाड़ी सं-05196 प्रयागराज रामबाग -बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी झूँसी में शार्ट ओरिजनेट होकर चलेगी । यह गाड़ी प्रयागराज रामबाग एवं झूँसी  के मध्य निरस्त रहेगी।
-मऊ से 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली गाड़ी सं-05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी झूँसी में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी झूँसी-प्रयागराज रामबाग  के मध्य निरस्त रहेगी।
-प्रयागराज रामबाग से 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली गाड़ी सं-05138 प्रयागराज रामबाग -मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी झूँसी में शार्ट ओरिजनेट होकर चलेगी । यह गाड़ी प्रयागराज रामबाग एवं झूँसी  के मध्य निरस्त रहेगी।

पुनर्निर्धारण
-प्रयागराज रामबाग  से  08 अक्टूबर से 12 अक्टूबर, 2024 तक  चलने वाली गाड़ी सं-12334 प्रयागराज रामबाग  -हावड़ा विभूती एक्सप्रेस  गाड़ी प्रयागराज रामबाग  से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
-गाजीपुर  सिटी से  11 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 09062 गाजीपुर सिटी-उधना एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

गाड़ियों का अस्थाई ठहराव निरस्तीकरण
-सीतामढ़ी से 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर,2024 तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार लिक्ष्वी एक्सप्रेस अस्थाई रूप से  प्रयागराज रामबाग पर नहीं रुकेगी।
-आनन्द विहार से 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर,2024 तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-14006 आनन्द विहार -सीतामढ़ी लिक्ष्वी एक्सप्रेस अस्थाई रूप से  प्रयागराज रामबाग पर नहीं रुकेगी।
-गोरखपुर से 08 अक्टूबर से 16 अक्टूबर,2024 तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-15004 गोरखपुर-कानपूर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस अस्थाई रूप से  प्रयागराज रामबाग पर नहीं रुकेगी।


-कानपूर अनवरगंज से 09 अक्टूबर से 17 अक्टूबर,2024 तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-15003 कानपूर अनवरगंज- गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस अस्थाई रूप से  प्रयागराज रामबाग पर नहीं रुकेगी।
-सिकंदराबाद से 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर,2024 तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस अस्थाई रूप से  प्रयागराज रामबाग पर नहीं रुकेगी।
-दानापुर से 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर,2024 तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-12792 दानापुर -सिकंदराबाद एक्सप्रेस अस्थाई रूप से  प्रयागराज रामबाग पर नहीं रुकेगी।
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर,2024 तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस –जयनगर पवन  एक्सप्रेस अस्थाई रूप से  प्रयागराज रामबाग पर नहीं रुकेगी।
-जयनगर से 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर,2024 तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-11062 जयनगर - लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अस्थाई रूप से  प्रयागराज रामबाग पर नहीं रुकेगी।
-अर्नाकुलम से 12 अक्टूबर,2024 तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-22669 अर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस अस्थाई रूप से  प्रयागराज रामबाग पर नहीं रुकेगी।

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई
बैरिया, बलिया : राजकीय महाविद्यालय बैरिया (सोनबरसा) में इसी शिक्षा सत्र (2025/26) से विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई...
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा दगाबाज युवक
बलिया में यह बात सुनते ही टूटी महिला की सांस, मचा कोहराम
बलिया में दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 42 हजार की लूट, एक्शनमोड में पुलिस
बलिया के इस पीड़ित परिवार का सपा अध्यक्ष ने पोछे आंसू, रामगोविन्द ने किया बड़ा ऐलान
साप्ताहिक परेड : सलामी के बाद बलिया एसपी ने जेटीसी आरक्षियों संग लगाई दौड़, दिए तमाम टिप्स
Ballia News : जनपद न्यायाधीश ने नन्दन वन एवं सेशन हाउस में किया वृक्षारोपण