रेलवे स्टेशन पर युवक के पिट्ठू बैग ने उगला 40 लाख, हवाला कारोबार की आशंका

रेलवे स्टेशन पर युवक के पिट्ठू बैग ने उगला 40 लाख, हवाला कारोबार की आशंका

Chandauli News : चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जीआरपी थाना क्षेत्र के दिलदारनगर पुलिस चौकी ने प्लेटफार्म पर चेकिंग के दौरान बिहार जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पिट्ठू बैग में रखा 40 लख रुपए बरामद हुआ है, जो स्क्रैप हवाला का बताया जा रहा है। रुपये और हवाला कारोबारी को वाराणसी से आए इनकम टैक्स विभाग के हवाले कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई इनकम टैक्स विभाग करेगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को पीडीडीयू जीआरपी सीओ रेलवे कुंअर प्रभात सिंह ने वार्ता के दौरान पूरे मामले की जानकारी दी। सीओ कुंअर प्रभात सिंह ने बताया कि माघ मेला के दौरान स्टेशन और ट्रेनों में होने वाली भीड़ को संभालने के लिए रेलवे स्टेशनों पर लगातार गश्त किया जा रहा है। इसी क्रम में जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ दिलदारनगर के निरीक्षक बाल गंगाधर के नेतृत्व में दिलदारनगर चौकी के प्रभारी रावेन्द्र कुमार मिश्र और आरपीएफ की टीम संयुक्त रूप से संदिग्धों की तलाश कर रही थी। इसी बीच रविवार की देर शाम स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पिट्ठू बैग लिए व्यक्ति संदिग्ध हाल में टहलता दिखा। उसे पकड़ कर बैग की तलाशी ली गई तो उसके पास से 40 लाख रुपये नकद बरामद हुए।

पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम इंद्रचंद्र शर्मा निवासी तेजरासर बिकानेर हाल पता एग्जीविशन रोड गांधी मैदान के पास पटना बताया। वह रुपयों के संबंध में कोई कागजात नहीं दिखा सका। उसने बताया कि यह पैसा हवाला कारोबार का है। इसे दिलदारनगर से पटना ले जाना था। जीआरपी ने रुपये बरामद कर इसकी सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी। सोमवार को टीम के पीडीडीयू जीआरपी में आने पर रुपये और आरोपी को इनकम टैक्स विभाग के हवाले कर दिया गया है। सीओ कुंअर प्रभात सिंह ने रुपये बरामद करने वाली टीम को दस हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़े एक दिन के लिए Ballia डीएम बनीं अदिति सिंह, जानिएं इनकी प्राथमिकताएं

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करेगा देवाश्रम बलिया में लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करेगा देवाश्रम
Ballia News : देव सेवा समिति मिल रोड परदहां मऊ द्वारा संचालित देवाश्रम के बलिया जनपद के गढ़मलपुर ग्राम इकाई...
बलिया में तीन खंड शिक्षा अधिकारी समेत 13 पर मुकदमा दर्ज, ये हैं पूरा मामला
89 एकड़ में फैला बलिया का ददरी मेला : DM ने साझा की कई अहम जानकारी, मेला का Date भी बढ़ा
वंदे मातरम का 150 वर्ष : बलिया में छात्रों की रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडी
बलिया में SIR को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला, मिले टिप्स
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या : नशे की गोलियां खिलाकर नहर में फेंका, ऐसे रची मौत की खौफनाक साजिश
8 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल