कंपोजिट विद्यालय की 18 छात्राओं ने एक शिक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज ; बीएसए ने किया सस्पेंड
On
Unnao News : उन्नाव के एक परिषदीय विद्यालय के एक शिक्षक छात्राओं को कमरे में बुलाकर छेड़खानी करते थे। एक छात्रा ने हिम्मत जुटाकर इसकी शिकायत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और पीएमओ कार्यालय के पोर्टल पर कर दी। छात्राओं की शिकायत के बाद पहुंची राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य को 18 छात्राओं ने आपबीती सुनाई तो उनके होश उड़ गए। सामने आईं सात से 14 वर्ष आयु वर्ग की छात्राओं ने खेल-खेल में, पैसे देकर, बहला फुसलाकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने सदस्य प्रीती भारद्वाज दलाल और लीगल एडवाइजर मोनिका को जांच के लिए शनिवार को उन्नाव भेजा। टीम राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी और अध्यक्ष बाल कल्याण समिति/न्याय पीठ प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीती सिंह और पुलिस अधिकारियों के साथ कंपोजिट स्कूल पहुंची।
शिक्षक व अभिभावक के साथ 45 छात्राएं बयान दर्ज कराने के लिए मौजूद थीं। छात्राओं से बयान लिए गए। 18 छात्राओं ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार उन सभी को करीब दो वर्षों से अपने कमरे में बुलाकर छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करते हैं। पूर्व छात्राओं के नाम भी सामने आए हैं, लेकिन वह बयान के लिए विद्यालय नहीं पहुंची थीं।
पत्रकार वार्ता में प्रीती भारद्वाज ने बताया कि छात्राओं, उनके अभिभावकों और शिक्षकों समेत 29 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपित शिक्षक और उसका परिवार फिलहाल अपने घर पर नहीं मिला है। सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि विद्यालय के रसोइया की तरफ से तहरीर मिली है, जिस पर पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
शिक्षक सस्पेंड
सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक के एक परिषदीय स्कूल में बालिकाओं से अश्लील हरकतें करने वाले शिक्षक राजेश कुमार को प्रभारी बीएसए ने निलंबित कर दिया है। शिक्षक को उच्च प्राथमिक विद्यालय जूड़ापुरवा में सम्बद्ध किया गया है। बीईओ बीघापुर, बिछिया और मियागंज को जांच सौंपी गई है। शिक्षक रिपोर्ट दर्ज होने से फरार चल रहा है। उधर, प्रभारी बीएसए देवेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले शिकायत मिली थी। इसके लिए शिक्षक को नोटिस जारी कर जांच समिति गठित की गई थी। जांच अभी चल रही है। आरोपित ने नोटिस का जवाब भी नहीं दिया है।
Related Posts
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments