प्रेमी से पति की हत्या करवा चुपचाप सो गई महिला, ऐसे खुला राज

प्रेमी से पति की हत्या करवा चुपचाप सो गई महिला, ऐसे खुला राज

लखनऊ : गुडंबा इलाके में आशनाई के चलते पत्नी ने प्रेमी से अपने पति गुरु प्रसाद यादव उर्फ नीरज (40) की शनिवार देर रात हत्या करा दी। क्षेत्र में गस्त कर रहे गुडंबा थाने के दो सिपाहियों ने देर रात टहलते देख तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचे। जहां पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात कबूली है। सूचना पर एसीपी गाजीपुर विकास जायसवाल और इंस्पेक्टर गुडंबा नीतीश कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। गुडंबा पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी पूनम समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्पेक्टर गुडंबा नीतीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नेहरू विहार निवासी गुरु प्रसाद यादव उर्फ नीरज (40)  प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड थे। वह पत्नी पूनम यादव, बेटे अंकित (14) और अर्पित (10) के साथ रहते थे। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पूनम भी बाहर काम करने लगी।  बाहर काम के दौरान उसकी दोस्ती शाह बड़ी, प्रतापगढ़ निवासी शिवकुमार से हो गई। धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई।

शिव कुमार अपने मित्र खुर्रमनगर निवासी राज गौतम और रवि शर्मा के यहां रहता था। राज और रवि सोलर पैनल में काम करते हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक मृतक शराब पीने का आदी था और अक्सर पत्नी पूनम के साथ मारपीट करता था। जिसके कारण पूनम और शिवकुमार ने गुरु प्रसाद को मारने की प्लानिंग की। 15 दिन पहले हत्या का ताना बुना गया जिसमें शिव कुमार ने राज गौतम और रवि शर्मा को भी शामिल कर लिया।

आरोपियों के घर में घुसने के लिए मुख्य दरवाजा खुला छोड़ा
हत्या की प्लानिंग के तहत पूनम ने रात में घर के मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद नहीं किया। रात करीब डेढ़ बजे शिवकुमार अपने दोस्तों राज और रवि के साथ घर में घुसा। कमरे में गुरु प्रसाद गहरी नींद में सो रहा था। कमरे में घुसते ही राज और रवि ने गुरु प्रसाद के हाथ पकड़ लिया और शिवकुमार ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सभी आरोपी बड़े इत्मिनान से बाहर चले गए। पूनम ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

यह भी पढ़े बलिया का आयुष हत्याकांड : बेटे का शव देख गिर पड़ी मां, बिलखते हुए पिता ने दी मुखाग्नि

Post Comments

Comments

Latest News

अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेगी ये ट्रेनें,बलिया से गुजरने वाली भी कुछ गाड़ियां शामिल अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेगी ये ट्रेनें,बलिया से गुजरने वाली भी कुछ गाड़ियां शामिल
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से माघ मेला के अवसर पर चलने वाली इन मेला विशेष गाड़ियों को...
पति से प्यारा पैसा : 2 करोड़ के लिए महिला टीचर खुशी-खुशी बनीं विधवा, प्रेमी और सुपारी किलर संग गिरफ्तार 
TET को लेकर बड़ी खबर : शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों से मांगी रिपोर्ट, पढ़ें क्या कुछ लिखा हैं पत्र में... 
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिला एबीआरएसएम का प्रतिनिधिमंडल, TET पर हुई ये बात
9 January Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
Ballia में दो भाईयों का परिवार आमने-सामने, खूब चले लाठी डंडे
बलिया डीएम ने जांची Greenfield Expressway और एनएच-27बी की प्रगति, ठेकेदार पर FIR का निर्देश