मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के जज्बे को पूर्वोत्तर रेलवे ने किया सलाम
On




इसी क्रम में वाराणसी मंडल के देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के पद पर कार्यरत कमलेश दुबे द्वारा लाॅकडाउन की विषम अवधि में कोविड 19 महामारी के विरूद्ध कोरोना योद्धा के रूप में काम किया। इस कठिन समय में उनके कृत्यों और प्रयासों की सराहना करते हुए इन्हें 'कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे' घोषित किया गया।
1. स्थानीय प्रशासन के साथ इनके द्वारा व्यापक समन्वय स्थापित कर रेल कर्मचारियों व यात्रियों के बीच लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
2. अग्निशमन विभाग के साथ संपर्क स्थापित कर हाई प्रेशर अग्निशमन गाड़ी से देवरिया सदर स्टेशन व कालोनी में सैनिटाइजर केमिकल का छिड़काव कराया गया।
3. जरूरतमंद लोगों के लिए लगातार भोजन की व्यवस्था की जा रही है तथा हैंडवाश, मास्क का वितरण भी किया जा रहा है।
4. अपने नियमित कार्य के अलावा असहाय,अशक्त गरीब और भूखे लोगों की भरपूर सहायता की।
Tags: वाराणसी

Related Posts
Post Comments

Latest News
04 Dec 2025 13:18:17
बलिया : इंसानियत और मानवता की झलक अगर कहीं दिखती है, तो वह है बेसिक शिक्षा विभाग। जी हां !...



Comments