इन जिलों में टैबलेट पर चेहरा दिखाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे परिषदीय स्कूलों के शिक्षक और छात्र

इन जिलों में टैबलेट पर चेहरा दिखाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे परिषदीय स्कूलों के शिक्षक और छात्र

UP News : छह जिलों में परिषदीय स्कूलों के शिक्षक व छात्र अब टैबलेट पर चेहरा दिखाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इन जिलों में फेस रिकाग्निशन अटेंडेंस सिस्टम लागू किया जा रहा है। पहले चरण में जिन छह जिलों में इस व्यवस्था को लागू कराया जा रहा है, उनमें उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, रायबरेली, बाराबंकी और लखीमपुर खीरी शामिल हैं। अभी इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत इन जिलों में लागू किया जा रहा है। फिर सभी जिलों में यह व्यवस्था शुरू होगी। 

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को अब समय पर स्कूल आना होगा और निर्धारित समय के बाद ही स्कूल छोड़ पाएंगे। कई बार निरीक्षण में यह शिकायत सामने आई है कि स्कूल से गायब होने के बावजूद रजिस्टर पर शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज रहती है। अब ऐसा नहीं होगा। यही नहीं, उनकी जगह छद्म व्यक्ति उपस्थिति नहीं लगा सकेगा। छात्रों की सही संख्या भी पता चल सकेगी। कई विद्यालयों में संख्या बढ़ा-चढ़ाकर बता दी जाती है, अब इस पर रोक लगेगी।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की और से यूपीडेस्को के प्रबंध निदेशक को इसके लिए पत्र लिखा गया है। इन जिलों के सभी स्कूलों को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से टैबलेट दिए गए हैं और इसी टैबलेट के माध्यम से वे अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। प्रेरणा तकनीक फ्रेमवर्क के उपस्थिति माड्यूल में इन छह जिलों में चेहरे की पहचान उपस्थिति प्रणाली को जोड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़े Road Accident in Ballia : बोलेरो की चपेट में आने से पिता की मौत, पुत्र घायल

मालूम हो कि सात जिलों सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, हरदोई, श्रावस्ती, रायबरेली व लखीमपुर खीरी स्थित स्कूलों की जियोफेंसिंग कराई गई है। इन जिलों के स्कूलों में बीते सोमवार से आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था की गई है, जिसका शिक्षक विरोध कर रहे हैं। अब एक कदम आगे बढ़कर फेस रिकाग्निशन अटेंडेंस सिस्टम छह जिलों में लागू किया जा रहा है।

यह भी पढ़े Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें

Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video