सरकारी स्कूल के पास पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव, मचा हड़कंप




लखनऊ। हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युगल का शव मंगलवार की पेड़ से लटका मिला। गांव में चर्चा है कि दोनों को साथ देखकर युवती के पिता ने पुलिस से शिकायत की थी। शिकायत के अगले ही दिन दोनों ने गांव के किनारे सरकारी स्कूल के बगल में गन्ने के खेत में एक नीम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने मामले की पड़ताल की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टड़ियावां थाने के एक गांव निवासी श्याम प्रकाश (35) पुत्र अहिबरन की शादी हो चुकी थी। उसके तीन बच्चे हैं। पेशे से ट्रैक्टर ड्राइवर श्याम प्रकाश शराब का लती था। आये दिन वह पत्नी के साथ मारपीट करता रहता था। उसकी हरकतों से परेशान पत्नी मायके चली गई थी। वहीं, श्याम प्रकाश का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रपंच था। दोनों मिलते-जुलते थे। गांव वाले उन पर उंगलियां भी उठाने लगे थे। इतना ही नहीं कोई तो उन्हें लैला-मजनू तो कोई कुछ और कहता था।
चर्चा है कि सोमवार को दोनों किसी तरह एक-दूसरे से मिले, जिसे युवती के पिता ने देख लिया और पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस कोई कदम आगे बढ़ाती, इससे पहले ही दोनों ने गांव के बाहर सरकारी स्कूल के बगल में स्थित गन्ने के खेत में पेड़ पर एक ही रस्सी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव देख हड़कम्प मच गया। सूचना पर कोतवाल नित्यानंद सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह व सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी ने भी लोगों से पूछताछ की। मामले की जांच की जा रही है।


Comments