रिश्ता शर्मसार : मासूम बेटी की हत्या में भतीजे संग मां गिरफ्तार
एक मां अपनी मासूम बच्ची की हत्या अपने ही हाथों से कर सकती है? एक मां अपनी मासूम बच्ची को दरांती से वार कर उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला सकती है? ज्यादातर का जवाब ‘नहीं’ में होगा। मगर उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक मां ने वाकई ‘ममता’ को बदनाम कर दिया है। अपनी मासूम बच्ची की इस तरह से हत्या की है, जिसने सभी को भी सन्न करके रख दिया है।
UP News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ में दो दिन पहले हुई 6 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने किया है। हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि बच्ची की मां व ताऊ का लड़का ही है, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मां के अवैध संबंध की कीमत मासूम को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मासूम की हत्या उसकी मां सुलेखा व मासूम के तहेरे भाई अंकित ने की थी। हत्या के खुलासे में फोरेंसिक टीम व थाने की महिला टीम का विशेष योगदान रहा। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।।पूछताछ में मृतका की मां (हत्यारोपी) व तहेरे भाई के बीच अवैध सम्बंध की बात सामने आई। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि दोनो के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे। दोनों चुपके चुपके मिलते थे।
रविवार को मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। सुलेखा व उसके जेठ का लड़का मौका पाकर घर के एक कमरे में चले गए। इसी दौरान बच्ची घर के अंदर आ गई, जिसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। मासूम द्वारा पिता को सारी बात बताने की बात कहने पर मां सुलेखा ने बच्ची के साथ मारपीट की। बात ना मानने पर सुलेखा व अंकित ने बच्ची को दराती व डंडे से वार कर मौत के घाट उतार दिया। शव को रात्रि के अंधेरे में पास ही एक खंडर में फेंक दिया।
पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरु की। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी सुराग एकत्रित किये। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा कर हत्या के खुलासे को कड़े निर्देश दिए थे। छोटे छोटे बिंदुओं की जांच की गई। ग्रामीणों से भी गहनता से पूछताछ व जानकारी जुटाई गई थी। सबूतों के आधार पर बच्ची की मां व ताऊ के लड़के को गिरफ्तार कर किया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर आलाकत्ल दरांती, दो डंडे व घटना कारित करते समय हत्यरोपियों द्वारा पहने गए रक्तरंजित कपड़े बरामद किये हैं। एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया है।
Comments