हत्या के बाद भाभी को भूसा में छिपाया बेवफा देवर

हत्या के बाद भाभी को भूसा में छिपाया बेवफा देवर


गाजीपुर। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के चकबाकर रजेला गांव के जीउत राम की विवाहिता पुत्री गुडिय़ा देवी (23) की मंगलवार को सुबह गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के पश्चात हत्यारा शव को भूसा में ढककर फरार हो गया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

जीउत राम अपनी मंझली पुत्री गुड़िया की शादी बरेली जनपद के नेवादा गांव के रहने वाले सुरजीत पुत्र पृथ्वी के साथ की थी। परिजनों के मुताबिक गुड़िया कुछ दिनों बाद अपने देवर अजय के साथ रहने लगी। वह करीब दो माह पूर्व अजय के साथ मायके आ गई। इस बीच करीब एक सप्ताह पूर्व किसी बात को लेकर दोनों के बीच कुछ अनबन हो गई थी, जो अब सामान्य हो चला था। 

मंगलवार की सुबह जीउत अपनी पत्नी व दो पुत्रियों को साथ लेकर फसल कटाई के लिए सिवान में चले गए। घर में गुड़िया व अजय के अलावा उसकी बड़ी बहन शीला की अबोध लड़कियां थी। अजय ने लड़कियों को पैसा देकर दुकान से मिठाई खरीदने के लिए भेज दिया। इसके बाद गुड़िया को अकेला देख उसके मुंह में स्वेटर ठूंसने के बाद गला दबा दिया। 

गुड़िया की मौत के बाद वह घर में रखे भूसा में उसके शव को ले जाकर छिपा दिया और फरार हो गया। जब परिवार के लोग सिवान से लौटकर गुडिय़ा व अजय को खोजने लगे तो उनका कुछ पता नहीं चला। अचानक भूसा वाले कमरे में बिल्ली की खरखराहट सुन जब बड़ी बहन शीला  गई तो अचानक उसका पैर शव पर पड़ा तो चिल्ला उठी। अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंचकर भूसा से शव को निकाले। 

जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह, एसएसआई देवेंद्र यादव, उपनिरीक्षक अजय यादव मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर थाने ले गए। इस मामले में मृतका के पिता जीउत राम ने अजय के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी गई है।


Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह : एक साथ बजीं 227 जोड़ों की शहनाई बलिया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह : एक साथ बजीं 227 जोड़ों की शहनाई
बलिया : राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में शनिवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 227 जोड़ों ने एक-दूजे का...
राधाकृष्ण अकादमी में farewell : भव्य समारोह में जूनियर्स ने 12वीं के छात्रों को दी भावनात्मक विदाई
बलिया पुलिस को मिली सफलता, 30 पेटी ऑफिसर च्वाइस के साथ एक गिरफ्तार
मां चली गई, गांव ने मोड़ा मुंह मोड़ा… बेटियों ने दिया कंधा
16 फरवरी तक निरस्त रहेगी कई ट्रेनें
कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें 31 जनवरी का राशिफल
बलिया में किशोर के लिए काल बना ट्रैक्टर, मौत से मातम