खून से लथपथ मिला युवक-युवती का शव, मचा हड़कम्प

खून से लथपथ मिला युवक-युवती का शव, मचा हड़कम्प

UP News : लखीमपुर खीरी जिले के मितौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत अमर शहीद राजा लोने सिंह की गढ़ी पर स्थित खंडहर में सोमवार को युवक और युवती के खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि शवों को देखने के बाद प्रथमदृष्टया लग रहा है कि पहले युवती को गोली मारी गई, फिर युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सभी पहलुओं पर जांच कराई जा रही है।
 
अमर शहीद राजा लोने सिंह की गढ़ी पर खंडहर में सोमवार सुबह करीब 10 बजे युवक और युवती के शव को देखा गया। युवती का चेहरा क्षत-विक्षत था। पूरा चेहरा खून से सराबोर था। इस वजह से उसकी पहचान में दिक्कत आ रही था, जबकि युवक के सिर का कुछ हिस्सा गायब है। आशंका है कि किसी धारदार हथियार से उसका सिर काटा गया है। मांस के लोथड़े  दूर तक बिखरे पड़े थे। शवों के पास तमंचा व खोखा भी मिला है।
 
युवक और युवती की हुई शिनाख्त 
पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ शमशेर बहादुर सिंह ने युवक की जेब से उसका मोबाइल, बाइक की चाबी व दो कारतूस भी बरामद किए हैं। जेब में मिले पर्स से निकले आधार कार्ड से युवक की शिनाख्त रावेंद्र पुत्र कल्लूराम निवासी कल्लुआमोती के रूप में हुई है। युवती के पास से उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ है। जिससे किसी महिला का फोन आने पर सीओ ने बात की। इससे लड़की की शिनाख्त हो पाई।
 
घटनास्थल के पास में ही कुछ दूरी पर युवती की साइकिल मिली, जिसमें बैग में उसका सफेद रंग का कोट भी मिला है। मौके पर मौजूद युवती के मामा उपनेश उर्फ मोनू निवासी सेमरावां ने बताया कि उसकी भांजी उमा भारती मूलरूप से मुरादपुर थाना मैगलगंज की रहने वाली था। वह मितौली के निजी हॉस्पिटल में नौकरी करती थी। इन दिनों वह अपने ननिहाल सेमरावां निवासी नाना प्रेमचंद के यहां रहती थी। सुबह करीब नौ बजे वह साइकिल से निकली थी।

Post Comments

Comments

Latest News

सनबीम बलिया में कला एवं कौशल को समर्पित कार्यशाला कक्ष 'सृजन' का भव्य उद्घाटन सनबीम बलिया में कला एवं कौशल को समर्पित कार्यशाला कक्ष 'सृजन' का भव्य उद्घाटन
बलिया : शहर से सरे अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव जाना जाता है।...
बलिया शहर चौक से दुकानदार की बाइक चोरी
Ballia News : भारतेंदु मंच पर गूंजे भोजपुरी सुर, शिल्पी राज ने मचाया धमाल
बलिया में युवक की हत्या में तीन गिरफ्तार, सामने आई ये वजह
Ballia में 15 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म, अभियुक्त को 25 वर्ष की सश्रम सजा
दूसरी शादी की तैयारी में स्टेशन मास्टर पति, बलिया पहुंची पंजाब की युवती ने दर्ज कराया मुकदमा, मांगी न्याय
27 November Ka Rashifal : क्या कहते हैं सितारे, पढ़ें आज का राशिफल