श्रेष्ठा प्रवेश परीक्षा में चमकीं बलिया बेसिक की तीन छात्राएं, छात्रा नैना की ऑल इण्डिया 18वीं रैंक

श्रेष्ठा प्रवेश परीक्षा में चमकीं बलिया बेसिक की तीन छात्राएं, छात्रा नैना की ऑल इण्डिया 18वीं रैंक

बलिया : भारत सरकार की स्कीमों में से एक स्कीम है श्रेष्ठा, यानी स्कीम फॉर रेजिडेंशियल एजुकेशन फॉर स्टूडेंट्स इन हाई क्लासेज इन टार्गेटेड एरियाज। इसके तहत 3000 बच्चों को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में फ्री में पढ़ने की सुविधा प्रदान की जाती है। साथ ही हॉस्टल की सुविधा भी मिलती है। इसमें प्रवेश के लिए राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित श्रेष्ठ प्रवेश परीक्षा 2024 में शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुधैला के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 

विद्यालय की छात्रा नैना कुमारी की ऑल इण्डिया रैंकिंग 0018 है। वहीं, अनु कुमारी एवं रेनू कुमारी की ऑल इण्डिया रैंक क्रमशः 1431 एवं 3156 है। साथ ही विद्यालय की पूर्व छात्रा सिम्पल कुमारी का चयन बालिका सेन्ट्रल हिन्दू स्कूल, वाराणसी में कक्षा 11वीं (गणित) में हुआ है। विद्यालय की छात्राओं की शानदार सफलता पर प्रधानाध्यापक आदर्श कुमार सिंह, सहायक अध्यापक धीरज कुमार सिंह तथा दिनेश सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए असीम बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की है।

श्रेष्ठा स्कीम का बहुत लाभ

यह भी पढ़े बलिया में गोली मारकर युवक की हत्या, मचा हड़कम्प

पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुधैला के प्रधानाध्यापक आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि श्रेष्ठा स्कीम का बहुत लाभ है। श्रेष्ठा स्कीम के लिए सेलेक्ट इन छात्राओं का एडमिशन सीबीएसई बोर्ड से एफिलेटेड बेस्ट प्राइवेट रेजिडेंशियल स्कूल में 9वीं कक्षा में होगा। भारत सरकार की योजना के तहत स्कूल फीस और हॉस्टल फीस सहित सभी फीस माफ होगी। इसके अलावा उन्हें ब्रिज कोर्स का भी अवसर प्रदान किया जाएगा, ताकि वे स्कूल एनवायरमेंट को एडॉप्ट कर सकें। 

यह भी पढ़े 21 September 2025 ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Sunday, पढ़ें आज का राशिफल

यह होता है परीक्षा पैटर्न

श्रेष्ठा 2024 प्रवेश परीक्षा में अपने विद्यालय की तीन छात्राओं की शानदार सफलता से खुश सहायक अध्यापक धीरज कुमार सिंह ने एक सवाल के जबाब में बताया कि यह परीक्षा 400 नम्बर की थी, जिसमें 100 प्रश्न पूछे गये थे। मैथमेटिक्स के 30 प्रश्न 120 नंबर के थे। वहीं, साइंस के 20 प्रश्न 80 नंबर तथा सोशल साइंस के 25 प्रश्न 100 नंबर और जनरल नॉलेज/जनरल अवेयरनेस के 25 प्रश्न 100 नंबर के पूछे गये थे।

Post Comments

Comments

Latest News

इन दवाओं पर बारकोड और QR कोड आधारित ट्रेसिबिलिटी का BCDA ने किया स्वागत इन दवाओं पर बारकोड और QR कोड आधारित ट्रेसिबिलिटी का BCDA ने किया स्वागत
बलिया : बलिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (BCDA) के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया कि उनकी सर्वोच्च संस्था ऑल...
MTCS में हर्षोल्लास और सांस्कृतिक उमंग के साथ मनाया गया दीपोत्सव, दिखी ऑपरेशन सिंदूर की झलक
Ballia News : उत्साह और उमंग के बीच बीच स्काउट गाइड शिविर का समापन
संपूर्ण समाधान दिवस : बलिया डीएम-एसपी ने सुनीं फरियाद, दिए जरूरी निर्देश
Ballia News : सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
Ballia News : नहीं रहे समाजसेवी बीके सिंह, शोक की लहर
Ballia News : केपी मेमोरियल महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता, छात्राओं में दिखा कला का जादू