बलिया : किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया युवक, पूछताछ करने पर गाली-गलौज कर रहे परिजन ; पांच नामजद
बांसडीह, Ballia News : नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भागने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।
पुलिस पिता ने तहरीर में लिखा है कि 12 मई की शाम करीब आठ बजे के आस पास उसकी नाबालिक पुत्री घर से बाहर शौच के लिए गई थी, जिसे गांव का ही एक युवक (नामजद) बहला फुसला कर कही गायब कर दिया है। युवक के परिजनों से पूछताछ करने पर वह गाली गलौज कर रहे है। पीड़ित पिता का आरोप है कि उसकी नाबालिक पुत्री को गायब करने में गांव का एक अन्य युवक भी शामिल है।
पीड़ित पिता ने आशंका जाहिर किया है की कही उपरोक्त लोगो द्वारा उनकी पुत्री के साथ कोई संगीन अपराध न कर दिया जाय। हालांकि मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। इस बाबत पूछे जाने पर कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच चल रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
विजय कुमार गुप्ता
Comments